{"_id":"697dddc56e9c90cc7d0d40a3","slug":"yellow-alert-for-rain-today-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78526-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आज बारिश के लिए यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आज बारिश के लिए यलो अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए चिकित्सकों ने ध्यान देने की दी सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शहर में बीते कुछ दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को दिनभर खिली धूप के कारण लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और शाम के समय चल रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है। मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए चिकित्सकों ने ध्यान देने की सलाह दी है।
रविवार को शहर में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से कम महसूस किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि बारिश और बादल छाए रहने से ठंड का असर बना रह सकता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे बुखार के मरीज
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मौसम में आए अचानक बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण नागरिक अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खासतौर पर सीने में दर्द, खांसी, जुकाम और तेज बुखार की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार दिन के समय मौसम सुहावना रहने के कारण लोग हल्के कपड़े पहन लेते हैं, जबकि सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है। इसी लापरवाही का असर शरीर पर दिखाई देने लगा है, जिससे बुखार के चपेट में आ रहे हैं। नागरिक अस्पताल की फिजिशियन डाॅ. काजल ने बताया कि मौसम के अनुसार, कपड़ों का चयन करें, भीगने से बचें और खान-पान पर ध्यान दें। इसके अलावा हल्का बुखार या सीने में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने की भी अपील की गई है।
सामान्य दिन में जहां खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या 50 से 60 के बीच रहती है। वहीं, मौसम में बदलाव से नागरिक अस्पताल में खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। बीते दिनों से खांसी-बुखार के 100 से 120 मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शहर में बीते कुछ दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को दिनभर खिली धूप के कारण लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह और शाम के समय चल रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है। मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए चिकित्सकों ने ध्यान देने की सलाह दी है।
रविवार को शहर में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से कम महसूस किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि बारिश और बादल छाए रहने से ठंड का असर बना रह सकता है।
नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे बुखार के मरीज
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मौसम में आए अचानक बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण नागरिक अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खासतौर पर सीने में दर्द, खांसी, जुकाम और तेज बुखार की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार दिन के समय मौसम सुहावना रहने के कारण लोग हल्के कपड़े पहन लेते हैं, जबकि सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाती है। इसी लापरवाही का असर शरीर पर दिखाई देने लगा है, जिससे बुखार के चपेट में आ रहे हैं। नागरिक अस्पताल की फिजिशियन डाॅ. काजल ने बताया कि मौसम के अनुसार, कपड़ों का चयन करें, भीगने से बचें और खान-पान पर ध्यान दें। इसके अलावा हल्का बुखार या सीने में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने की भी अपील की गई है।
सामान्य दिन में जहां खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या 50 से 60 के बीच रहती है। वहीं, मौसम में बदलाव से नागरिक अस्पताल में खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। बीते दिनों से खांसी-बुखार के 100 से 120 मरीज रोजाना इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। संवाद
