Travel Advisory: इंडिगो की दिल्ली एयरपोर्ट से 134 फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी
Delhi Indigo Crisis: इंडिगो में अभी भी संकट जारी है। सोमवार को जहां एक तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की तो वहीं दूसरी तरफ इंडिगो ने कुल 134 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
विस्तार
इंडिगो एयरलाइन की ओर से कुल 134 उड़ानों को रद्द किए जाने से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई उड़ानों में 75 डिपार्चर (प्रस्थान) और 59 अराइवल (आगमन) शामिल हैं। इस अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए, दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
Delhi | IndiGo cancels a total of 134 flights- 75 departures and 59 arrivals: IGI Airport
— ANI (@ANI) December 8, 2025
यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
सोमवार को दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर इंडिगो की फ्लाइट्स के रद्द होने और उनमें देरी की खबरें लगातार आती रहीं। इस गंभीर स्थिति को भाँपते हुए, दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह 6:30 बजे यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इंडिगो की उड़ानों में देरी हो सकती है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से अपनी फ्लाइट की नवीनतम स्थिति की जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
Delhi Airport issues a passenger advisory: "IndiGo flights may continue to experience delays. Passengers are advised to check the latest flight status with their airline before heading to the airport to avoid any inconvenience..." pic.twitter.com/C8QNkf4EAj
— ANI (@ANI) December 8, 2025
डीजीसीए के नोटिस पर इंडिगो ने दिया जवाब
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इंडिगो एयरलाइन को एक शो-कॉज नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से उसके ऑपरेशनल संकट के संबंध में जवाब मांगा है। इंडिगो ने डीजीसीए को जवाब देने के लिए और अधिक समय की मांग की है।
इंडिगो के बड़े पैमाने पर फ्लाइट रद्द होने के पीछे एफडीटीएल नियमों का लागू होना एक महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है। नए नियमों के तहत, पायलटों और केबिन क्रू के काम के घंटों को सीमित किया गया है, जिसका उद्देश्य विमानन सुरक्षा को बढ़ाना है। हालांकि, इंडिगो एयरलाइन इन नियमों के अनुपालन के लिए आवश्यक संख्या में पायलटों और क्रू सदस्यों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में विफल रही है, जिससे ऑपरेशनल चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं।