सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   PIL filed in Delhi High Court regarding Indigo flight cancellation case

Indigo Crisis: SC के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा इंडिगो फ्लाइट रद्द का मामला, PIL याचिका पर इस दिन सुनवाई

एएनआई, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 08 Dec 2025 12:52 PM IST
सार

Indigo Flight Cancellation Crisis: इंडिगो में अभी भी परिचालन का संकट जारी है। सोमवार को 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। इसी बीच अब दिल्ली हाईकोर्ट में इस संकट पर एक जनहित याचिका दायर की गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी एक पीआईएल दायर की गई।

विज्ञापन
PIL filed in Delhi High Court regarding Indigo flight cancellation case
इंडिगो और दिल्ली हाईकोर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडिगो एयरलाइंस के कारण हो रहे व्यापक उड़ान व्यवधानों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में केंद्र सरकार और इंडिगो दोनों को निर्देश जारी करने की मांग की गई है, ताकि हजारों फंसे हुए यात्रियों को तत्काल सहायता, उचित वापसी और पर्याप्त समर्थन सुनिश्चित किया जा सके।

Trending Videos


याचिकाकर्ता के वकील ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ के समक्ष मामले को प्रस्तुत करते हुए बताया कि कई हवाई अड्डों पर जमीनी स्थिति अमानवीय है। यात्रियों को बिना किसी सहायता या स्पष्टता के छोड़ दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि यात्रियों को न तो उचित वापसी मिल रही है और न ही पर्याप्त जमीनी सहायता।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीठ ने मौखिक रूप से अवलोकन किया कि यह मुद्दा पहले से ही संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के अधीन है। हालांकि, न्यायालय ने मामले को विस्तार से सुनने के लिए बुधवार, 10 दिसंबर की तारीख तय की है। न्यायालय ने यह भी नोट किया कि सरकार ने पहले से ही कुछ निर्देश जारी किए हैं, लेकिन याचिका में उठाए गए व्यापक चिंताओं की जांच करने पर सहमत हुआ।

यह जनहित याचिका ऐसे समय में दायर की गई है जब पूरे देश में विमानन क्षेत्र में अराजकता का माहौल है। सोमवार को इंडिगो को गंभीर परिचालन व्यवधानों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण भारत के प्रमुख हवाई अड्डों पर व्यापक रद्दीकरण और देरी हुई। इसने उड़ान अनुसूचियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया और बड़ी संख्या में यात्रियों को फंसा दिया।

सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगाकर दखल देने का आग्रह किया गया था। हालांकि, शीर्ष कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई कर रही है।

सीजेआई सूर्यकांत ने कहा, हम जानते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं। हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों का जरूरी काम हो और वे नहीं कर पा रहे हो। लेकिन भारत सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है। समय पर कदम उठाया गया है। अभी हमें कोई तात्कालिकता नहीं आती है। 

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे तक इंडिगो की 18 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इनमें से नौ उड़ानों का आगमन और नौ का प्रस्थान शामिल था। हालांकि, हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा कि टर्मिनल और रनवे का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है और यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान 21 इंडिगो की उड़ानें चलीं, जिनमें सात का आगमन और 14 का प्रस्थान शामिल था। 

ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब हादसा: अग्निकांड में पांचवीं गिरफ्तारी, दिल्ली से पुलिस ने एक कर्मचारी को पकड़ा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed