सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   indoor sports complex and 200-seater multi-purpose auditorium will be constructed Sixth Battalion

RPSF जवानों को तोहफा: दिल्ली में बनेगा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 200 सीटों वाला मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम भी

शनि पाथौली, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 08 Dec 2025 07:54 AM IST
सार

दयाबस्ती की 6वीं बटालियन में 2.10 करोड़ रुपये से 8 महीने में अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और 200 सीटों वाला मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम तैयार होगा। दो बैडमिंटन कोर्ट, हाई-टेक रूफिंग व वेंटिलेशन के साथ यह सुविधा आरपीएसएफ जवानों की फिटनेस के साथ-साथ उनके परिवारों व रेलवे कर्मियों के लिए भी वरदान बनेगी।

विज्ञापन
indoor sports complex and 200-seater multi-purpose auditorium will be constructed Sixth Battalion
indoor stadium - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे की महत्वपूर्ण सुरक्षा इकाई रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों के स्वास्थ्य, फिटनेस और प्रशिक्षण स्तर को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही दिल्ली में एक अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू होने जा रहा है। यह सुविधा दयाबस्ती स्थित आरपीएसएफ की 6वीं बटालियन में विकसित की जाएगी।  
Trending Videos


दयाबस्ती दिल्ली का घना आबादी वाला रेलवे कॉलोनी क्षेत्र है। यहां हजारों रेलकर्मी और उनके परिवार रहते हैं। यहां कोई बड़ा इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या ऑडिटोरियम नहीं था। अब नई सुविधा से 6वीं बटालियन के जवानों के साथ ही आसपास की अन्य बटालियनों के जवान और रेलवे कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे। इनके निर्माण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


2.10 करोड़ की अनुमानित लागत से 8 महीनों पूरा होगा प्रोजेक्ट : प्रोजेक्ट पर करीब 2.10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी और इसे आठ महीनों की समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य है। आरपीएसएफ देश के रेलवे नेटवर्क पर सुरक्षा और संरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाती है। इसके अलावा खोए हुए बच्चों को बचाने, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, महिला सुरक्षा, आपात स्थितियों में तुरंत सहायता देने और रेलवे संपत्ति की रक्षा भी करते हैं।

दो बैडमिंटन कोर्ट और आधुनिक रूफिंग की सुविधा : इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोर्ट आधुनिक तकनीक और सुरक्षित फर्श सामग्री से दो बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उच्च गुणवत्ता वाली रूफिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और वेंटिलेशन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। 

200 सीटों वाला बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम भी बनेगा
200 सीटों की क्षमता वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। यह ऑडिटोरियम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं और सामुदायिक बैठकों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इससे जवानों के परिवारों और समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों को बेहतर जगह मिलेगी। ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, प्रोजेक्शन सुविधाएं और आरामदायक सीटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed