सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   kapil satyagraha: third day of his fast, he got ill and all other development in kapil kejriwal row

राजघाट पहुंचकर फूट-फूटकर रोए कपिल, कहा- अनशन नहीं तोड़ूंगा

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 12 May 2017 05:47 PM IST
विज्ञापन
kapil satyagraha: third day of his fast, he got ill and all other development in kapil kejriwal row
कपिल मिश्रा
विज्ञापन

आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के विदेश दौरों की ‌सभी जान‌कारियां सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कपिल मिश्रा के अनशन का आज तीसरा दिन है। आज वो कुछ देर के ल‌िए राजघाट गए जहां वो अचानक फूट-फूटकर रो पड़े।

Trending Videos


राजघाट से न‌िकलते वक्त उन्होंने कहा क‌ि अनशन जारी रखूंगा। श‌न‌िवार को वो कनॉट प्लेस के हनुमान मंद‌िर जाएंगे और रव‌िवार को बड़ा खुलासा करेंगे। इससे पहले आज सुबह उनकी तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरे दिन ‌भी ब‌िगड़ी थी कपिल मिश्रा की तबीयत
आम आदमी पार्टी (आप) के पांच नेताओं के विदेश यात्राओं के ब्योरे की मांग पर सत्याग्रह कर रहे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है। बृहस्पतिवार को शुगर लेवल व ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत मिली। हालांकि, चिकित्सकों की देखरेख में उनका अनशन जारी है।

इस बीच कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दूसरी चिट्ठी लिखी है। साथ ही दावा किया है कि 14 मई को बड़ा खुलासा करेंगे। पत्र में मिश्रा ने कहा है कि बुधवार शाम उनके ऊपर हमला हुआ।

इससे उनको कोई खास नुकसान नहीं हुआ। लेकिन घटना के बाद आप नेताओं में हैरत में डालने वाली तेजी दिखी। पुलिस हमलावर को पकड़ भी नहीं सकी थी कि संजय सिह ने आनन-फानन में उसे भाजपा सदस्य बता दिया। जबकि आपने (केजरीवाल) ने भी एक के बाद एक कई री-ट्वीट किए। घंटेभर के भीतर कुछ आप कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थित तरीके से दिल्लीवालों से झूठ बोला।

14 को नए खुलासे का एलान

kapil satyagraha: third day of his fast, he got ill and all other development in kapil kejriwal row
अनशन का दूसरा दिन : अपने पुत्र के साथ मशगूल दिखे पुर्व मंत्री कपिल मिश्रा। - फोटो : अमर उजाला
मिश्रा ने कहा कि इस झूठ की हकीकत चंद घंटों में ही सामने आ गई है। हमलावार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है। मुंडका में उसने प्रचार भी किया था। केजरीवाल सत्य की ताकत भूल गए हैं। एक झूठ को सच बनाने के लिए ईवीएम जैसा खेल कर रहे हैं। यह झूठ ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

कपिल मिश्रा ने संदेह जाहिर किया है कि इस प्रकरण की कहानी ठीक उसी तरह लिखी गई, जैसे पहले आप (केजरीवाल) पर हुए हमलों की कहानी को गढ़ा गया था। साथ ही दोहराया कि जब तक आप के पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी नहीं मिल जाती वह अनशन जारी रखेंगे।

पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
बुधवार को कपिल मिश्रा पर हमले के बाद पुलिस ने उनकी और आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। मिश्रा के मुलाकातियों पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कपिल मिश्रा की सुरक्षा में तैनात हैं। इसमें से कई जवान सादी वर्दी में भी हैं।      

कपिल मिश्रा ने एसीबी में दर्ज कराया बयान

kapil satyagraha: third day of his fast, he got ill and all other development in kapil kejriwal row
kapil mishra

जल बोर्ड टैंकर घोटाले में बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा बयान दर्ज कराने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के कार्यालय पहुंचे। एसीबी की पांच अधिकारियों की एक टीम ने कपिल मिश्रा की ओर से जमा कराए नए दस्तावेज को लेकर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। उन्हें दोबारा सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कपिल मिश्रा अब इस मामले में अहम हो गए हैं क्योंकि वह एक गवाह भी बन रहे हैं।

बयान दर्ज कराने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि अनशन पर होने और लगातार तीन घंटे पूछताछ के चलते उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है। वह सोमवार को दोबारा बयान दर्ज कराने के लिए आएंगे। घोटाले से संबंधित जो भी जानकारी थी वह मैने एसीबी को दे दी है।

मुख्यमंत्री की चुप्पी पर कपिल मिश्रा ने कहा कि चुप-चुप बैठे हो जरूर कोई बात है। मैंने छोटी सी जानकारी मांगी तो पूरी पार्टी सड़क पर उतार दी। पर मेरे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं इसका मतलब जरूर कोई बात है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नहीं सिर्फ उसमें शामिल चार पांच लोग अपनी राह से भटक गए हैं। महिला शोषण को लेकर पंजाब के नेता घुग्गी ने जो सवाल उठाए हैं वह गंभीर सवाल हैं।

यह है टैंकर घोटाला
टैंकर घोटाला 2012 का है। तब दिल्ली की मुख्यमंत्री और जल बोर्ड की अध्यक्ष शीला दीक्षित थी। आरोप है कि 385 स्टेनलेस स्टील के टैंकर किराये पर लेने में यह घोटाला हुआ था। इसे लेकर मौजूदा केजरीवाल सरकार ने जांच कराई थी। रिपोर्ट अगस्त 2015 में आई थी मगर सरकार 11 महीनों तक रिपोर्ट दबाकर बैठी रही। तब जल मंत्री रहते हुए कपिल मिश्रा ने रिपोर्ट को आगे बढ़ाकर जांच की मांग की थी। बीते साल जून में एसीबी ने मौजूदा केजरीवाल सरकार और 2012 की तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मगर अब पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों ने जांच को प्रभावित किया। इससे संबंधित कुछ दस्तावेज एसीबी को दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed