सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   kisan andolan farmer protest today: jantar mantar kisan sansad updates of the day

Kisan Andolan: 200 किसानों का एक और जत्था आज पहुंचेगा जंतर-मंतर, कृषि कानूनों के खिलाफ होगी चर्चा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Tue, 27 Jul 2021 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार

पिछले आठ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर डटे किसानों के साथ कानूनविद, अर्थशास्त्री और पूर्व सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। किसान संसद में इन विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा ताकि अनुभवों को साझा कर, आंदोलन में नई जान जान फूंकी जा सके। पढ़ें क्या है किसानों की योजना और आज किसान संसद का हर अपडेट...

kisan andolan farmer protest today: jantar mantar kisan sansad updates of the day
किसान आंदोलन: किसान संसद की एक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हर वर्ग के विशेषज्ञ आएंगे किसान संसद में
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पिछले आठ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर डटे किसानों के साथ कानूनविद, अर्थशास्त्री और पूर्व सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। किसान संसद में इन विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा ताकि अनुभवों को साझा कर, आंदोलन में नई जान जान फूंकी जा सके। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस पर फैसला लेने के बाद सभी विशेषज्ञों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है ताकि आंदोलन को और मजबूती मिल सके। सोमवार से मिशन यूपी का आगाज करने के बाद मोर्चा ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महासभा के आयोजन की भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें देश भर के किसान शामिल होंगे। 

देश के अलग-अलग वर्गों से बारी-बारी से होगी चर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. बलबीर सिंह राजेवाल ने बातचीत में कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में किसानों के आंदोलन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। किसानों को कई नाम से पुकारा गया, इसलिए किसान संसद में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के विशेषज्ञों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। मानसून सत्र के दौरान अलग अलग वर्गों से बारी बारी से देश की मौजूदा कृषि व्यवस्था, कानून और अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


किसान संसद में पारित होने वाले प्रस्ताव संसद में सरकार के विचार के लिए भेजे जाएंगे
किसान संसद में पारित होने वाले प्रस्तावों को संसद में विचार के लिए भेजा जाएगा ताकि इसपर सरकार गौर करे। किसानों की बातों को नजरअंदाज किया गया है, लेकिन विशेषज्ञों की राय से शायद किसानों की मांगों पर सुनवाई हो। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी पीपुल्स व्हीप पर भी नजर रखी जा रही है। इसमें सदन का बहिष्कार करने के बजाय किसानों के मुद्दों को संसद में उठाने का आग्रह किसानों ने किया है। डॉ. सुच्चा सिंह गिल, पी साईनाथ, देवेन्द्र सिंह सहित देश के पूर्व ब्यूरोक्रेट्स को भी किसान संसद में शामिल किया जाएगा। 

मिशन यूपी के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि सर्दी, गर्मी और बारिश के दौरान भी किसानों ने शांतपूर्ण तौर पर विरोध जताया है। मिशन यूपी के तहत कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि अगली बार सरकार बनाने से पहले सभी पहलुओं पर मंथन कर सकें। 

पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होगी किसान महासभा 
यूपी मिशन के बाद किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को किसान महासभा के आयोजन का फैसला लिया है। इसमें देश भर के किसानों को कृषि कानूनों के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था पर नए कानूनों के प्रभाव और मौजूदा हालात पर मंथन किया जाएगा। इस दौरान जनता को भी जागरूक किया जाएगा कि देश में खेती और किसानों की क्या अहमियत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed