लाजपत नगर डबल मर्डर केस में खुलासा: खून से सनी मां को देख रोने लगा था बेटा, बच जाता कृष अगर पड़ोसियों ने...
लाजपत नगर डबल मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। हत्यारे नौकर मुकेश ने पकड़े जाने के डर से रुचिका के 14 साल के बेटे कृष की हत्या कर दी थी। उधार लिए पैसे नहीं देने पर मालकिन ने नौकर मुकेश को डांट दिया था। जिसका बदला लेने के लिए मुकेश हत्यारा बन गया।
विस्तार
मां का मंजर देख रोने-चिल्लाने लगा था कृष
आरोपी मुकेश जब रुचिका की हत्या कर रहा था तो घर में मौजूद बेटे कृष ने देख लिया था। वह भयानक मंजर देखकर चिल्लाने व रोने लगा। वह चिल्लाता हुआ सीढ़ियो से नीचे भागने लगा। मुकेश को लगा कि वह मौके पर ही पकड़ जाएगा। वह कृष के पीछे भागा और नीचे से पकड़कर घर के अंदर ले गया। घर में बाथरूम में ले जाकर उसने कृष की गर्दन रेत दी।
नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी दिल्ली से बिहार जाता और वहां से नेपाल भागनेे की फिराक में था। यहां वह कुछ महीने रहता था। आरोपी को अब दोहरे हत्याकांड पर पछतावा हो रहा है।
ऐसे पकड़ा गया डबल मर्डर का आरोपी मुकेश
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि बिहार निवासी आरोपी नौकर मुकेश (24) को यूपी पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन से उस समय गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन से बिहार भाग रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब बुधवार रात नौ बजकर 43 मिनट पर लाजपत नगर निवासी कुलदीप सेवानी (44) की तरफ से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल आई कि उनकी पत्नी रुचिका (42) और 14 वर्षीय बेटा फोन नहीं उठा रहे हैं और उनके घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि पीसीआर वैन व लाजपत नगर पुलिस पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। घर की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले।
अमर कॉलोनी में रहता था आरोपी
मूलरूप से हाजीपुर, बिहार निवासी मुकेश गारमेंट शॉप में ड्राइवर/शॉप-हेल्प का काम करता है। वह वर्तमान में अमर कॉलोनी में रह रहा है। जब वह भाग रहा था उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ये पता कर रही है कि उसका पुलिस वेरीफिकेशन हो रखा था या नहीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दोहरे हत्याकांड में खुलासा: ₹43 हजार और दो फोन बने काल, आरी के ब्लेड से मुकेश ने काटा मां-बेटे का गला