Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर मेसी आज दिल्ली में, राजधानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध; ट्रैफिक एडवाजरी जारी
आज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले प्रदर्शनी मैच के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी है।
विस्तार
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज दिल्ली में होंगे। वह अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।
कोलकाता में आयोजित समारोह के दौरान हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। स्टेडियम और उसके आसपास थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था रहेगी और करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी स्टेडियम के आसपास मौजूद रहेंगे। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को समारोह के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचने की सलाह दी है। सुरक्षा से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। स्टेडियम के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों से पूरे कार्यक्रम की निगरानी रखी जाएगी। पुलिस को कार्यक्रम के दौरान मेसी के काफी फैन्स के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है। लियोनेल मेसी इन दिनों अपने जीओएटी इंडिया टूर-2025 पर भारत में हैं। इसके तहत सोमवार को वह दिल्ली में प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद रहेंगी। सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर समीक्षा की है।
वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह
फुटबॉलर लियोनेल मेसी के अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले प्रदर्शनी मैच के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी है। यातायात पुलिस ने चालकों को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और बृजमोहन चौक के बदले वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
मध्य जिला यातायात पुलिस उपायुक्त निशांत गुप्ता ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली गेट चौक और आईटीओ से यातायात का मार्ग बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीआईपी आवागमन के दौरान खिलाड़ियों की बसों को स्टेडियम तक सुचारू रूप से पहुंचने और प्रवेश करने के दौरान यातायात कुछ समय के लिए धीमा हो सकता है। उन्होंने बताया कि चिह्नित वाहनों के लिए तीन मुख्य पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था की गई है।
चिन्हित वाहन विक्रम नगर के पास स्थित पी वन पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे जबकि बिना चिह्नित वाहनों को राजघाट पावरहाउस पार्किंग स्थल और माता सुंदरी लेन में पार्क किया जाएगा। वहां से लोग स्टेडियम तक पैदल जा सकेंगे। पुलिस उपायुक्त ने एप आधारित टैक्सी उपयोगकर्ताओं को भी राजघाट चौक पर उतरने और शेष दूरी पैदल तय करने की सलाह दी है। अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकेगा। यातायात पुलिस ने कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को मेट्रो या बसों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।