सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   The railway land in Subzi Mandi will be redeveloped and developed on a 99 year lease creating a new commercial

Delhi: सब्जी मंडी रेलवे भूमि का होगा पुनर्विकास, 99 साल की लीज पर होगी विकसित, मिलेगा नया व्यावसायिक केंद्र

शनि पाथौली, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 15 Dec 2025 06:30 AM IST
सार

रेलवे ने अपनी आय बढ़ाने और अपनी भूमि के बेहतर इस्तेमाल के लिए अहम कदम उठाया है। दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे लैंड पार्सल का पुनर्विकास किया जाएगा।

विज्ञापन
The railway land in Subzi Mandi will be redeveloped and developed on a 99 year lease creating a new commercial
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे ने अपनी आय बढ़ाने और अपनी भूमि के बेहतर इस्तेमाल के लिए अहम कदम उठाया है। दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे लैंड पार्सल का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके तहत जमीन को 99 वर्षों की लीज पर निजी एजेंसी को दिया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी है।

Trending Videos


परियोजना के तहत पुनर्विकास के लिए कुल 47,550 वर्ग मीटर रेलवे भूमि को लीज पर दिया जाएगा। यहां विकसित किए जाने वाले रेलवे लैंड पार्सल का उपयोग मुख्य रूप से व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इसमें आधुनिक ऑफिस स्पेस और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं। यह क्षेत्र एक संगठित व आधुनिक व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभरेगा। यह रेलवे के लिए आय का बड़ा जरिया बनेगा और क्षेत्र को आधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलवे को मिलेगा आय का 40 फीसदी हिस्सा
इस परियोजना में रेवेन्यू शेयर मॉडल अपनाया जाएगा। चयनित होने वाली एजेंसी को भविष्य में होने वाली कुल आय का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा रेलवे को देना होगा। रेलवे को इस मॉडल से लंबे समय तक स्थिर और सुनिश्चित आय प्राप्त होगी। इस आय का उपयोग रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने और नई परियोजनाओं में निवेश के लिए किया जाएगा। यह परियोजना रेल मंत्रालय की उस बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में रेलवे की जमीन को व्यावसायिक रूप से विकसित कर राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

परियोजना की अनुमानित राशि 155 करोड़ रुपये
परियोजना की अनुमानित लागत करीब 155 करोड़ रुपये तय की गई है। यह भूमि रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दिल्ली को एक नया संगठित कमर्शियल स्पेस भी मिलेगा।

ट्रैफिक मैनेजमेंट का रखा जाएगा विशेष ध्यान
परियोजना को मंजूरी देते समय ट्रैफिक मैनेजमेंट और स्थानीय जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। सब्जी मंडी क्षेत्र पहले से ही भारी ट्रैफिक जाम, संकरी सड़कों और भीड़भाड़ की समस्या से जूझ रहा है। प्रोजेक्ट के शुरू होने से यहां वाहनों की संख्या और बढ़ सकती है, जिससे ट्रैफिक की समस्या और गंभीर हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि पुनर्विकास के दौरान पार्किंग, प्रवेश और निकास मार्ग तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की उचित योजना बनाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव न पड़े।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
अधिकारियों की मानें तो प्रोजेक्ट के पूरा होने से लेकर उसके संचालन तक हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों, इंजीनियरों और तकनीकी स्टाफ को काम मिलेगा, जबकि परियोजना पूरी होने के बाद सुरक्षा, रखरखाव, कार्यालय और व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed