{"_id":"5fa1ecaf8ebc3e9b90283969","slug":"livein-partner-murdered-three-year-old-child-after-misdeeds","type":"story","status":"publish","title_hn":"लिवइन पार्टनर ने कुकर्म के बाद कर दी तीन साल के बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लिवइन पार्टनर ने कुकर्म के बाद कर दी तीन साल के बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 04 Nov 2020 05:20 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक लिवइन पार्टनर ने तीन साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में वह बच्चे की मां के साथ उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, तो वहां उसका भेद खुल गया। आरोपी मौके से फरार हो गया।

Trending Videos
पुलिस ने कुकर्म, पॉक्सो और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रिहान उर्फ शुवान (32) को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, बच्चे की मां परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहती थी। परिवार में पति के अलावा दो बेटियां व एक बेटा था। वह ब्यूटीशियन है, जबकि पति पेंटर है। काम पर जाने के दौरान करीब डेढ़ माह पहले महिला की मुलाकात रिहान नामक कैब चालक से हुई थी। अक्सर महिला रिहान की कैब में यात्रा करती। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई।
20 अक्तूबर को पति से झगड़े के बाद महिला अपने मायके बुलंदशहर चली गई। इस दौरान रिहान बुलंदशहर से महिला को जयपुर ले गया। वहां से 28 अक्तूबर को महिला रिहान के बुराड़ी स्थित मकान पर लिव इन में रहने आ गई। अगले दिन 29 अक्तूबर को रिहान महिला के तीन साल के बेटे को कार में घुमाने ले गया और वारदात को अंजाम दिया।
बाद में उसकी हत्या कर वह घर ले गया। घर पहुंचने पर महिला के पूछने पर वह दवाई के रिएक्शन की बात करने लगा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या हुई है।