सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Mahanavami: devotees seek blessings of happiness and peace from maa siddhidatri

Mahanavami: मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ नवरात्र संपन्न, भक्तों ने मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 04 Oct 2022 06:28 PM IST
सार

Mahanavami: राजधानी के बिड्लान मंदिर में आज विदेशी पर्यटक भी पहुंचे और उन्होंने भारत की इस महान अनूठी धार्मिक परंपरा का रसास्वादन किया। राजधानी के छतरपुर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और यहां लगातार नौ दिन भक्तों को मां के आशीर्वाद के स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया...

विज्ञापन
Mahanavami: devotees seek blessings of happiness and peace from maa siddhidatri
राजधानी दिल्ली के एतिहासिक झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के नौवें दिन भक्तों की भीड़ - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मां दुर्गा ने नवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के साथ मंगलवार को नवरात्रों का समापन हो गया। भक्तों ने मां दुर्गा के नौवें रूप का ध्यान कर उनसे भक्ति, शक्ति, सुख और शांति का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर राजधानी के सभी मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी। दो वर्ष तक कोरोना के कारण बाधित रही पूजा के बाद इस बार नवरात्रों में बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचे। विदेशी दर्शकों ने भी भारत की इस अनूठी धार्मिक-सांस्कृतिक परंपरा का आनंद उठाया।      

Trending Videos

राजधानी दिल्ली के प्राचीन एतिहासिक झंडेवालान देवी मंदिर के मुख्य प्रशासक रवींद्र गोयल ने बताया कि आज शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मां के नौवें स्वरूप “मां सिद्धिधात्री’’ का श्रृंगार और पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गईl "मां सिद्धिधात्री" कमल पुष्प पर विराजमान अपने साधकों को समस्त सिद्धियां प्रदान करने में समर्थ हैं और भक्तों पर हर प्रकार की कृपा करने के लिए जानी जाती हैंl उन्होंने बताया कि देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सभी सिद्धियों को प्राप्त किया था। इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और वे “अर्धनारीश्वर’’ के नाम से प्रसिद्ध हुएl

विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल, नवरात्र का अंतिम दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि आज आठ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने के बाद इस दिन भक्त की मनोकामना पूरी होने का अवसर होता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पूरे मन से मां की उपासना करने से साधारण भक्तों की भी मनचाही मुराद पूरी होती है और उसे सुख–समृद्धि की प्राप्त होती है। झंडेवालान देवी मंदिर में पूरे नौ दिन मां के नौ स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवरात्रि पर्व संपन्न होता है। आज भी सारा दिन भक्त मां के दर्शन कर अपने परिवार की मंगलकामना करते रहेl

राजधानी के बिड्लान मंदिर में आज विदेशी पर्यटक भी पहुंचे और उन्होंने भारत की इस महान अनूठी धार्मिक परंपरा का रसास्वादन किया। राजधानी के छतरपुर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और यहां लगातार नौ दिन भक्तों को मां के आशीर्वाद के स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया।

बुधवार के दिन दशहरा होने के कारण भी सभी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ बनी रहने वाली है। इसे देखते हुए मंदिरों की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था बरकरार रखी गई है। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ मिलकर मंदिरों के स्वयं सेवक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed