सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   maid murdered in Hauz Khas for fear of the illegal relationship being exposed

Delhi Crime: नौकरानी की हत्या की गुत्थी सुलझी, दिल्ली में मर्डर; नोएडा में फेंका शव; आरोपी ने खोले राज

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 02 Oct 2024 08:13 PM IST
सार

दिल्ली में अवैध संबंधों के खुलासा होने पर नौकरानी की हत्या कर दी। हत्या कर शव को नोएडा में फेंका, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक गियर वायर बरामद की गई है।
 

विज्ञापन
maid murdered in Hauz Khas for fear of the illegal relationship being exposed
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पंचशील पार्क, हौज खास की एक महिला शिकायतकर्ता ने हौजखास थाना पुलिस ने 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नौकरानी 43,000 रुपये की नकदी चुराकर घर से चली गई है। नौकरानी का मोबाइल नंबर बंद पाया गया। मामला दर्जकर जांच शुरू की गई।

Trending Videos

पूछताछ के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता ने एक पार्ट-टाइम ड्राइवर भी रखा था, जो सप्ताह में तीन दिन काम करता था और उनकी 95 वर्षीय बुआ को सीनियर सिटीजन क्लब ले जाता था। शिकायतकर्ता के घर आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई और संदेह शिकायतकर्ता द्वारा नियुक्त पार्ट-टाइम ड्राइवर पर गहरा गया।

पता लगा कि वारदात वालें दिन वह उस दिन दोपहर में सीनियर सिटीजन क्लब से जल्दी निकल गया था। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि ड्राइवर, जितेन्द्र, पंचशील पार्क में एक अन्य घर में भी काम करता था। ड्राइवर की पृष्ठभूमि की जांच करने पर पता चला कि वह अपने दूसरे मालिक के घर पर मौजूद नहीं था।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी ड्राइवर जितेंदर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में, जितेन्द्र ने झूठी जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लगातार पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी के साथ मिलकर नौकरानी की हत्या करने और उसके शव को नोएडा में फेंकने की बात कबूल कर ली। ड्राइवर के कबूलनामे के आधार पर नौकरानी का शव बरामद कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल किया गया 1 गियर वायर भी बरामद कर लिया गया है। नौकरानी का शव एक बोरे में मिला था।

इसलिए की थी नौकरानी की हत्या
जितेन्दर ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मृतका के साथ रिश्ते में था, लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। उसको लगता था कि वह इस रिश्तों का खुलासा कर देगी, या फिर पुलिस में शिकायत कर देगी। इसके चलते उसने पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए नौकरानी की तार से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गाड़ी में रखकर नोएडा फेंक आया था।

आरोपी शादीशुदा है
खानपुर गांव, देवली में रह रहा जितेंदर उर्फ गोल्डी पुत्र अमरनाथ शुक्ला (50) मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। जितेन्द्र खानपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था और पिछले ढाई साल से शिकायतकर्ता के लिए पार्ट-टाइम काम करता था। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक शादीशुदा बेटी भी शामिल है। मृतका नौकरानी (50) शिकायतकर्ता के यहां 33 साल से काम कर रही थी और झारखंड की रहने वाली थी। वह तलाकशुदा थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को ये कहकर गुमराह कर दिया था कि नौकरानी पैसे लेकर गायब हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed