सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   man robbed woman of 3 lakh by posing as Crime Branch police officer In Gokulpuri

'हेलो, क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं': एक कॉल और तीन लाख साफ, पति के नाम पर चालबाजों के जाल में फंस गई पत्नी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 26 Jun 2024 07:26 PM IST
सार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला को कॉल की। कॉल पर कहा कि आपका पति दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। उसे बचाना चाहती हो तो दो लाख दो। महिला ने आनन-फानन में दो लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

विज्ञापन
man robbed woman of 3 lakh by posing as Crime Branch police officer In Gokulpuri
Anuj Cyber Crime - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हेलो, मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, आपके पति पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगा दिया है, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि आप उनको बचाना चाहती हैं तो आपको दो लाख रुपये देने होंगे। जी हां... कुछ इसी अंदाज में ठगों ने एक महिला से दो लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने महिला को डराने के लिए कहा कि यदि मामला मीडिया के सामने आ गया तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे।

Trending Videos


महिला से ठग करने लगे डिमांड
यदि समय से पैसों का इंतजाम हो जाएगा तो मामला यहीं रफा-दफा हो जाएगा। कॉल के बाद महिला बुरी तरह डर गई और उसने तुरंत दो लाख रुपये का इंतजाम कर आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी डेढ़ लाख रुपये की और डिमांड करने लगे। महिला अभी सोच विचार कर ही रही थी कि इस बीच उसके पति घर पहुंच गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

ठगी के बाद पति पहुंचा घर, तो थाने पहुंचा परिवार
पति को देखकर महिला की जान में जान आई। उसने सारी बात पति को बताई। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद साइबर थाने में सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन खातों की पड़ताल की जा रही है, जिनमें रुपये ट्रांसफर हुए हैं। जिन नंबरों से महिला को कॉल आए वह पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी का मामला
पुलिस के मुताबिक 48 वर्षीय पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ गोकुलपुरी इलाके में रहती है। इसके पति एनडीएमसी में नौकरी करते हैं। 21 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से बताया। इसके बाद पीड़िता से कहा गया कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ठगों ने कहा कि आपके पति पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया
पति पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यदि वह पति को बचाना चाहती हैं तो रुपयों का इंतजाम करना होगा। ऐसा करने से मामला यहीं के यहीं खत्म हो जाएगा। महिला बुरी तरह घबरा गई। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से पैसे लिए और ऑन लाइन बताए हुए खाते में दो बार में ट्रांसफर कर दिए।

आरोपी उनसे और रुपयों की मांग करने लगे, इस बीच महिला के पति आए और ठगी का सिलसिला बंद हो गया। पीड़िता ने सारी बात पति को बताई। हालांकि उसके पति ने कहा कि वह एक बार उनको कॉल तो कर लेती। इस बात पर महिला का कहना था कि वह बुरी तरह डर गई थी। इसलिए वह पति को कॉल नहीं कर पाई।

अब पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने स्पूफ कॉल के जरिए महिला को कॉल किया। ठगी की रकम को भी कई खातों में घुमाया गया है। उसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed