सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Meerut like brutality in Delhi too Female friend murdered for talking to a boy

दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी: आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत, फिर शव लेकर घूमा, हाथ-पैर बांधकर...; पढ़ें

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 21 Mar 2025 02:47 PM IST
सार

Delhi Horror Murder Case: हत्यारोपी आसिफ ने बताया कि उसकी पांच साल से कोमल से दोस्ती थी। कुछ दिन से वह उसे नजरअंदाज कर रही थी। इस दौरान उसे पता चला कि वह अन्य लड़कों से बात कर रही है।

विज्ञापन
Meerut like brutality in Delhi too Female friend murdered for talking to a boy
कोमल की फाइल फोटो और हत्यारोपी आसिफ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दूसरे लड़कों से बातचीत करने से नाराज एक युवक ने कार में अपनी महिला मित्र की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव ठिकाने लगाने के लिए वह काफी देर तक कार में इधर उधर घूमता रहा और फिर एक दोस्त की मदद से छावला में पहुंचा, जहां उसने नजफगढ़ नाले में शव फेंक दिया। शव बाहर न निकले, इसके लिए आरोपियों ने हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर उसमें पत्थर बांध दिया, लेकिन पांच दिन के बाद ही शव पानी से बाहर निकल गया और छावला थाना पुलिस ने शव बरामद कर लिया। हत्या के इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों आसिफ और जावेद उर्फ जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

मृतका की पहचान कोमल के रूप में हुई है। वह सुंदर नगरी में रहती थी और कॉल सेंटर में काम करती थी। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को नजफगढ़ नाले में युवती का शव होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने शव नाले से बाहर निकाला। शव सड़ी गली अवस्था में था। छावला पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दिल्ली की सभी थाना पुलिस को दे दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी बीच नंद नगरी से लापता एक युवती के परिजनों ने शव की पहचान बेटी कोमल के तौर पर की। उन्होंने बताया कि कोमल 12 मार्च से लापता थी। इस बाबत नंद नगरी थाने में शिकायत की थी। छावला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल को खंगाला, जिसमें अंतिम कॉल आसिफ नाम के टैक्सी ड्राइवर की थी। पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 


यह भी पढ़ें- UP: शारदा रोड से चाकू, घंटाघर से ड्रम...खैरनगर से नशीली गोली; मुस्कान ने 2KM के दायरे से खरीदा था मौत का सामान

हत्यारोपी आसिफ ने बताया कि उसकी पांच साल से कोमल से दोस्ती थी। कुछ दिन से वह उसे नजरअंदाज कर रही थी। इस दौरान उसे पता चला कि वह अन्य लड़कों से बात कर रही है। उसने कोमल को बातचीत करने के बहाने निर्माण विहार के पास बुलाया। फिर टैक्सी में बैठकर दोनों वहां से निकले। बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई। उसने कार में ही कोमल का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने दोस्त जावेद उर्फ जुबैर के साथ मिलकर शव ठिकाने लगा दिया।

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन करने से रोका
बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाने के बाद परिवार नंद नगरी स्थित गगन सिनेमा के पास पहुंचा। परिवार वाले शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

दोनों आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग
मृतका कोमल की दादी विमला ने कहा कि उसकी पोती की आसिफ से कोई दोस्ती नहीं थी। उन्होंने दोनों आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। दादी ने बताया कि जावेद उर्फ जुबैर उसके पड़ोस में रहता था, जबकि आसिफ सुंदर नगरी के ओ ब्लॉक में रहता था। कोमल के परिवार की जावेद व उसके परिवार से कोई बातचीत नहीं थी। घटना के बाद से जावेद की पत्नी और बच्चे भाग गए हैं।

पढ़ें- UP: 'गौरव खाना बना दिया, खा लेना...' पति के लिए लिखी ये बात, उत्पीड़न से परेशान शिक्षिका ने की आत्महत्या

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed