सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   mother of kapil mishra writes emotional letter to kejriwal and ask some serious questions

अनशन में बैठे कपिल की तबियत बिगड़ी, पहुंचे डॉक्टर, मां बोली- भगवान से तो डरो केजरीवाल

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 12 May 2017 01:15 PM IST
विज्ञापन
mother of kapil mishra writes emotional letter to kejriwal and ask some serious questions
kapil mishra
विज्ञापन

आम आदमी पार्टी के 5 नेताओं के व‌िदेश दौरों का ब्यौरा सार्वजन‌िक करने की मांग पर बैठ कप‌िल म‌िश्रा की मां ने द‌िल्ली के सीएम अरव‌िंद केजरीवाल को एक भावुक खत ल‌िखते हुए कई सवाल पूछे हैं।

Trending Videos


इधर अनशन के तीसरे दिन कपिल मिश्रा की तबियत बिगड़ गई है। उनकी हालत को देखने के लिए डॉक्‍टर वहां पहुंच चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

प्रिय अरविंद,

यह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हूँ तुम्हे। 

मेरा बेटा तुम्हारे से सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नहीं सोचा था। 

जब जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। 

आज मेरे बेटे पर BJP का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो, सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे है। 

कल शाम को AAP के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो कार्यक्रम था।


कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना??

याद है जब तुम मेरे घर आये थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है कपिल मान नहीं रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आये थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है। 

आज तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे हैं। तुम चुप हो। दिल्ली की सबसे पहली मोहल्ला सभा मैंने लगाई थी। 2007 में। तुम भी तो आये थे उस मोहल्ला सभा में, तुम्हारे सारे साथी आये थे। तब तो कोई आंदोलन या पार्टी का नामों निशान नहीं था। कपिल उस मोहल्ला सभा को संचालित कर रहा था। 

तुम्हारी अपनी किताब स्वराज में तुमने मेरे काम करने के तरीकों को लिखा हैं । आज कहां से कहां आ गए हो तुम। 

मुझे तुमने ही बताया था कि जब AAP के 28 विधायक जीत कर आये तो सबसे पहले उन्हें कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मेरी ही मोहल्ला सभा की VIDEO दिखाई गई। 

अरविंद, तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं। वो बहुत जिद्दी है। तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया।

एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो। वो किसी का एजेंट नहीं केवल सच का एजेंट है। 

ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे, भगवान से डरना सीखो। 

आशीर्वाद और स्नेह,
डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed