दिल्ली में नशे की खेप बरामद: शाहीन बाग इलाके से आधा क्विंटल हेरोइन बरामद, 30 लाख नकद और नोट गिनने की मशीन मिली
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से आई है और नशीली दवाओं के पैसे हवाला के जरिए भेजे जाने की आशंका है।
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली में भारत-अफगानिस्तान के बहुत बड़े ड्रग्स तस्कर रैकेट और हवाला चैनल का पर्दाफाश किया है। एनसीबी ने जामिया नगर के शाहीनबाग में छापा मारकर उच्च गुणवत्ता वाली 50 किलो हेरोइन जब्त की है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की कार्रवाई में 30 लाख नकदी भी जब्त की गई है। छापे में कैश गिनने वाली मशीन और कुछ गैरकानूनी सामग्री भी बरामद हुई है।
एनसीबी अधिकारी ने कहा कि ड्रग्स को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के पैकेट में लपेट कर जूट के बैग और अन्य बैगों में भर कर रखा गया था। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में दिल्ली में किसी रिहायशी इलाके से हेरोइन की यह बहुत बड़ी जब्ती है। सिंह ने कहा कि 47 किलो की एक एक अन्य संदिग्ध ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है।
कई देशों से जुड़े तार
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह है जो दुबई, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में सक्रिया है। जांच में हवाला कारोबार से संबंध भी प्रकाश में आया है।
उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि जब्त की गई रकम को हवाला के जरिये लाया गया था। गिरफ्तार आरोपी भारतीय नागरिक है और शाहीनबाग में छापे वाले मकान को किराये पर ले रखा था।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी जुड़े तार
एनसीबी ने कहा कि इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी जुड़े हैं। एजेंसी तस्करों के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए छापे मार रही है। एजेंसी ने बताया कि भारत-अफगानिस्तान का सिंडिकेट मादक पदार्थों की तस्करी समुद्री रास्ते और सड़क मार्ग से कार्गो के जरिये करता है।
बाद में भारत में कुछ अफगानों की मदद से अलग कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित सिंडिकेट के सदस्यों को इसके निर्माण और मिलावट करने में महारत हासिल है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसका सरगना दुबई में रहता है। एजेंसी इस मामले में पाकिस्तान के लिंक को भी खंगाल रही है।