{"_id":"69040514d1e1fb5f8d0b4668","slug":"noida-run-for-unity-to-mark-the-150th-birth-anniversary-of-the-iron-man-diversion-near-the-stadium-in-sector-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida: लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी आज, सेक्टर 21 में स्टेडियम के पास रहेगा डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Noida: लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी आज, सेक्टर 21 में स्टेडियम के पास रहेगा डायवर्जन
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा             
                              Published by: दुष्यंत शर्मा       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 06:09 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                यह कार्यक्रम सेक्टर–21ए स्थित स्टेडियम से सुबह सात बजे शुरू होकर लगभग 10 बजे तक चलेगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        रन फॉर यूनिटी, file
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
सरदार वल्लभ भाई पटेल (लौह पुरुष) की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के कारण नोएडा स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। यह कार्यक्रम सेक्टर–21ए स्थित स्टेडियम से सुबह सात बजे शुरू होकर लगभग 10 बजे तक चलेगा।
 
सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की दौड़ स्टेडियम सेक्टर–21ए से आरंभ होकर सेक्टर–12/22 के बीच टर्न, स्टेडियम चौक, मोदी मॉल चौक, सेक्टर–21ए गेट–4 तक जाएगी और यहीं समाप्त होगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मिसेज यूनिवर्स शैरी सिंह होंगी शामिल
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसमें मिसेज यूनिवर्स शैरी सिंह से लेकर कवि कुमार विश्वास शामिल होंगे।
सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यहां रहेगा डायवर्जन
- सेक्टर 12, 22, 56 से स्टेडियम की ओर तथा स्टेडियम चौक तक वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगी
- सेक्टर 10, 21 यूटर्न से स्टेडियम की ओर और सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
- सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से मोदी मॉल चौक तक मार्ग बंद रहेगा
- सेक्टर 31, 25 चौक से मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन नहीं होगा
- मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होते हुए रिलायंस चौक तक रास्ता बंद रहेगा
- कोर ग्रीन तिराहा सेक्टर 24 से एंट्री भी प्रतिबंधित रहेगी
- सेक्टर 20, 21, 25, 26 मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी
- सेक्टर 22, 23, 24 तिराहा से रिलायंस चौक, सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक तक का रास्ता बंद रहेगा
पार्किंग व्यवस्था
- वरिष्ठ और विशिष्ट अतिथियों के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर-4 के अंदर रहेगी
- बस पार्किंग एजेंसी ग्राउंड में की जाएगी
- सामान्य वाहनों की पार्किंग गेट नंबर-6 के अंदर रहेगी
- आवश्यकतानुसार आपातकालीन वाहन (चिकित्सा/फार्मासर्विस) को सुगम मार्ग से अनुमति दी जाएगी