{"_id":"690a5841f9f7dbef3406d535","slug":"50-lakh-extortion-money-was-demanded-in-the-name-of-lawrence-bishnoi-gang-na-news-c-122-1-sbly1036-156886-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: शाहजहांपुर में लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख रुपये रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: शाहजहांपुर में लारेंस विश्नोई गैंग के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख रुपये रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:14 PM IST
सार
शाहजहांपुर जिले में गुरुराम दास एग्रो के संचालक से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के निगोही की गुरुराम दास एग्रो के संचालक से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फेसबुक मैसेंजर पर आई कॉल के बाद मामले की शिकायत एसपी से की गई। एसपी के निर्देश पर निगोही थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
निगोही थाना क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी रंजीत सिंह की गुरु रामदास एग्रो के नाम पर फर्म है। बड़े किसान होने के साथ ही प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। 21 अक्तूबर की रात को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम ओम सिंह नाम के व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताकर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान
घटना के बाद से रंजीत सिंह के परिवार में दहशत व्याप्त है। जानमाल का खतरा होने पर उन्होंने निगोही थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने एसपी से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी।
उन्होंने मोबाइल नंबर व ऑडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है। मामले में निगोही थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।