{"_id":"69424c697c1eb1887a06a200","slug":"a-car-caught-fire-while-in-motion-in-noida-three-people-jumped-out-and-saved-their-lives-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida Fire: नोएडा में चलती कार में लगी आग तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान, 30 मिनट में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Fire: नोएडा में चलती कार में लगी आग तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान, 30 मिनट में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
चलती कार में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नोएडा सेक्टर-36 अंडरपास में चलती कार में आग लग गई। आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। जब कार में लगी तीन लोग उसमें मौजूद थे। तीनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग बुझाने को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को भेजा गया। तीनों ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से कार जलकर राख हो गई।
Trending Videos
स्विफ्ट डिजाइर कार सेक्टर-36 अंडरपास से सेक्टर-18 की ओर जा रही थी। अचानक कार से धुंआ उठने लगा। लॉक होने से पहले तीनों लोग कार से ऊतर गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग तेजी से बढ़ती चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और यातायात को रोका गया। इसके बाद आग को बुझाया गया। करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को अंडरपास से हटाया गया। यातायात को बहाल किया गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं है।