{"_id":"69418c8c8f27e80235081d6e","slug":"gsfdg-grnoida-news-c-1-noi1095-3742551-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कोरिया के कारोबारी की मशीनों पर कब्जे का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कोरिया के कारोबारी की मशीनों पर कब्जे का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरिया के कारोबारी की मशीनों पर कब्जे का आरोप
-कोर्ट के आदेश पर फेज-2 थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस ने शुरू की जांच
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा।
सैमसंग के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी के निदेशक की करोड़ों रुपये की मशीनों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों पर फेज-2 थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़ित कंपनी निदेशक दक्षिण कोरिया निवासी है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया निवासी ओह यंग किम नोएडा सेक्टर 150 एटीएस ली ग्रांड सोसाइटी में रहते हैं। वह कामटेक कंपोनेंट नाम से कंपनी चलाते हैं और उसके निदेशक हैं। उन्होंने 2021 में हानिन टेक इंडिया कंपनी से मोबाइल उपकरण बनाने का पांच साल का करार किया था। इसके लिए करोड़ों रुपये की मशीन खरीदकर देनी थी। मशीन लगवाने के लिए सिलिकान एक्सपोर्ट ट्रेड कंपनी के मालिक धीरज भाटिया से हानिन टेक इंडिया प्रबंधन से करार किया था।
दोनों के बीच सेक्टर 83 स्थित भूखंड के तीन तल पर मशीन लगवाई गई थीं। इसके एवज में 7.35 लाख रुपये किराया देना तय हुआ था। पिछले दिनों सिलिकान और हानिन कंपनी प्रबंधन के बीच करार भंग हो गया। आरोप है कि मशीन लेने जाने पर कंपनी स्टाफ से धीरज और चार साथियों ने मारपीट की। धीरज भाटिया मशीन नहीं लौटा रहा है। मशीनें खराब होने की कगार पर पहुंच रही हैं। एसीपी सेंट्रल नोएडा-1 उमेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
-कोर्ट के आदेश पर फेज-2 थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस ने शुरू की जांच
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा।
सैमसंग के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी के निदेशक की करोड़ों रुपये की मशीनों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों पर फेज-2 थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़ित कंपनी निदेशक दक्षिण कोरिया निवासी है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया निवासी ओह यंग किम नोएडा सेक्टर 150 एटीएस ली ग्रांड सोसाइटी में रहते हैं। वह कामटेक कंपोनेंट नाम से कंपनी चलाते हैं और उसके निदेशक हैं। उन्होंने 2021 में हानिन टेक इंडिया कंपनी से मोबाइल उपकरण बनाने का पांच साल का करार किया था। इसके लिए करोड़ों रुपये की मशीन खरीदकर देनी थी। मशीन लगवाने के लिए सिलिकान एक्सपोर्ट ट्रेड कंपनी के मालिक धीरज भाटिया से हानिन टेक इंडिया प्रबंधन से करार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों के बीच सेक्टर 83 स्थित भूखंड के तीन तल पर मशीन लगवाई गई थीं। इसके एवज में 7.35 लाख रुपये किराया देना तय हुआ था। पिछले दिनों सिलिकान और हानिन कंपनी प्रबंधन के बीच करार भंग हो गया। आरोप है कि मशीन लेने जाने पर कंपनी स्टाफ से धीरज और चार साथियों ने मारपीट की। धीरज भाटिया मशीन नहीं लौटा रहा है। मशीनें खराब होने की कगार पर पहुंच रही हैं। एसीपी सेंट्रल नोएडा-1 उमेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।