{"_id":"68313e13bfe9f29f490a8e0c","slug":"a-criminal-was-shot-in-the-encounter-and-the-police-arrested-two-2025-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने दो को पकड़ा; हथियार, लूट का मोबाइल, चोरी की बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने दो को पकड़ा; हथियार, लूट का मोबाइल, चोरी की बाइक बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 24 May 2025 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार
मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, एक लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

एक बदमाश को लगी गोली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, एक लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

Trending Videos
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दादरी कोतवाली पुलिस टीम ज्यू-3 नाले के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाय बाइक मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा शुरू किया। इस दौरान बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान करन (21) निवासी गांव रोजा जलालपुर बिसरख के रूप में हुई है। घायल को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके पर कांबिंग कर बाकी दो बदमाशों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हर्ष (21) निवासी समाधीपुर दादरी और पीयूष बंसल (19) निवासी गांव सैथली जारचा के रूप में की गई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है। तीनों बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।