{"_id":"696dcf5da034a08ebb0e03dc","slug":"a-crpf-jawan-and-his-wife-have-been-arrested-in-connection-with-the-assault-of-a-10-year-old-girl-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: 10 वर्षीय बच्ची से मारपीट मामले में सीआरपीएफ का जवान पत्नी समेत गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: 10 वर्षीय बच्ची से मारपीट मामले में सीआरपीएफ का जवान पत्नी समेत गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोप है कि दोनों ने बच्ची को बिना विभागीय अनुमति के अपने सरकारी आवास पर घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए रखा था। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट और उत्पीड़न के मामले में सीआरपीएफ के जवान (आरक्षी) और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने बच्ची को बिना विभागीय अनुमति के अपने सरकारी आवास पर घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए रखा था। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। गंभीर चोट लगने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, रविवार को सीआरपीएफ ग्रेटर नोएडा में तैनात सूबेदार मेजर ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि कमांडेंट 235वीं बटालियन में तैनात आरक्षी तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून (उर्फ रिया खातून) ने अपनी रिश्तेदारी की करीब 10 वर्षीय बच्ची को अपने आवास पर रखा था। बच्ची से घरेलू कार्य कराए जाते थे और बच्चों की देखभाल भी कराई जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि में दंपति ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पुलिस टीम ने आरोपी कमांडेंट तारीक अनवर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।