{"_id":"6926ad390777ec3266072174","slug":"a-dumper-hit-an-e-rickshaw-near-the-red-light-in-sector-49-noida-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida Accident: तेज रफ्तार का कहर... डंपर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला समेत दो लोगों की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Accident: तेज रफ्तार का कहर... डंपर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला समेत दो लोगों की हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:03 PM IST
सार
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद ई रिक्शा से कुछ लोग सेक्टर-49 रेड लाइट की तरफ जा रहे थे। तभी एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक अनीस और यात्री राजेंद्री डंपर के पहिये के नीचे आ गए। राजू दूसरी तरफ गिर गए और उन्हें हल्की चोटें आईं।
विज्ञापन
Noida Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा के सेक्टर-49 रेड लाइट के पास सोमवार दोपहर बाद तेज रफ्तार डंपर ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतक महिला का पति भी घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार, डंपर नोएडा प्राधिकरण से संबद्ध है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद ई रिक्शा से कुछ लोग सेक्टर-49 रेड लाइट की तरफ जा रहे थे। तभी एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक अनीस और यात्री राजेंद्री डंपर के पहिये के नीचे आ गए। राजू दूसरी तरफ गिर गए और उन्हें हल्की चोटें आईं। ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान कुलेसरा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अनीस और दिल्ली निवासी 35 वर्षीय राजेंद्री के रूप में हुई है। राजेंद्री के पति राजू घायल हो गए हैं। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाद में उसे दबोच लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं
सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि राजेंद्री अपने पति के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने नोएडा आई थीं। वापसी के दौरान हादसा हुआ। ई-रिक्शा को टक्कर मारने वाला डंपर प्राधिकरण से जुड़ा हुआ है। हादसे के बाद कुछ वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दिख रहा है महिला डंपर के चक्के के नीचे पड़ी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। मृतक चालक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।