{"_id":"6974e1fd481afa52ce0ff55e","slug":"a-report-has-been-filed-against-34-named-individuals-and-15-unknown-persons-in-connection-with-the-assault-case-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86143-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मारपीट के मामले में 34 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मारपीट के मामले में 34 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट के मामले में 34 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरात चढ़त के लिए मिलाई के दौरान लाठी-डंडों से की गई थी मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। रामपुर फतेहपुर गांव में बरात की चढ़त के लिए मिलाई की तैयारी करने के दौरान लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया गया। इस मामले में 34 लोग नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। घायलों की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी है। बतादें कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार की शाम ग्रेटर नोएडा के जगन पुर गांव से बरात आई थी। बरात में जगन पुर गांव से राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र, उनके पिता 82 वर्षीय देशराज सिंह, श्रीनिवास, अजीत, जगदीश आए थे। बरात की चढ़त को लेकर मिलाई की तैयारी के लिए खड़े हुए थे। तभी जगन पुर गांव के ही लीला परिवार के साथ रामपुर फतेहपुर गांव पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। मई वर्ष 2025 में भी लीला के परिवार ने पीड़ितों पर हमला किया था, न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
मारपीट में देशराज सिंह, राजेंद्र, वीरेंद्र, देवेंद्र, श्रीनिवास, अजीत, जगदीश समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट जगन पुर गांव के ही लीला, बलवीर, तेजपाल, सतवीर, जगन, मदन, कृष्ण, जितेंद्र, बीर, राजीव, राजू, भूपेंद्र, साबू, प्रीत, विनीत, सुमित, अजीत, सोनू, मोनू, सतीश, गौरव, सौरव, योगेश, राजू, हरेंद्र, राजेंद्र, अभिषेक, अभितोष, तनिष्क, नीरज, बिजेंदर, लाल उर्फ राजकुमार, गजब, अनु उर्फ अरुण एवं 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसीपी प्रशाली गंगवार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
Trending Videos
बरात चढ़त के लिए मिलाई के दौरान लाठी-डंडों से की गई थी मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। रामपुर फतेहपुर गांव में बरात की चढ़त के लिए मिलाई की तैयारी करने के दौरान लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया गया। इस मामले में 34 लोग नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। घायलों की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी है। बतादें कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार की शाम ग्रेटर नोएडा के जगन पुर गांव से बरात आई थी। बरात में जगन पुर गांव से राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र, उनके पिता 82 वर्षीय देशराज सिंह, श्रीनिवास, अजीत, जगदीश आए थे। बरात की चढ़त को लेकर मिलाई की तैयारी के लिए खड़े हुए थे। तभी जगन पुर गांव के ही लीला परिवार के साथ रामपुर फतेहपुर गांव पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। मई वर्ष 2025 में भी लीला के परिवार ने पीड़ितों पर हमला किया था, न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में देशराज सिंह, राजेंद्र, वीरेंद्र, देवेंद्र, श्रीनिवास, अजीत, जगदीश समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट जगन पुर गांव के ही लीला, बलवीर, तेजपाल, सतवीर, जगन, मदन, कृष्ण, जितेंद्र, बीर, राजीव, राजू, भूपेंद्र, साबू, प्रीत, विनीत, सुमित, अजीत, सोनू, मोनू, सतीश, गौरव, सौरव, योगेश, राजू, हरेंद्र, राजेंद्र, अभिषेक, अभितोष, तनिष्क, नीरज, बिजेंदर, लाल उर्फ राजकुमार, गजब, अनु उर्फ अरुण एवं 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसीपी प्रशाली गंगवार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।