{"_id":"6974f70316a3ded44c0b3dc8","slug":"rescuers-showed-negligence-left-my-son-at-the-mercy-of-god-father-noida-news-c-23-1-lko1064-86111-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बचाव दल ने लापरवाही दिखाई, मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया: पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बचाव दल ने लापरवाही दिखाई, मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया: पिता
विज्ञापन
विज्ञापन
बचाव दल ने लापरवाही दिखाई, मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया: पिता
- लापरवाही के लिए कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी न झेले : पिता
जलभराव वाले गड्ढे में गिरने के बाद युवराज ने काफी संघर्ष किया। उसे बचाने के लिए हमारे पास दो घंटे का पर्याप्त समय था। बचाव दल ने बहुत लापरवाही दिखाई। मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उसे आसानी से बचाया जा सकता था। हम युवराज को न्याय नहीं दिला सकते क्योंकि वह अब वापस नहीं आ सकता। हां जरूर चाहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई लापरवाही के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी नहीं झेले। शनिवार को यह बातें सेक्टर-150 के टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में युवराज मेहता की शोक सभा में पिता राज कुमार मेहता ने कहीं।
पहले से एक कागज पर अपना बयान लिखकर लाए युवराज के पिता ने भीगी आंखों के साथ कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण युवराज की मौत पर उन सभी का धन्यवाद देना चाहते हैं। जिन्होंने जोरदार आवाज बुलंद की और उनके और उनके परिवार का साथ दिया। उनकी संवेदनाओं को ताकत दी। इस विषय को सही दिशा दी ताकी लापरवाह विभागों और उसके गैर जिम्मेदार स्टाफ को उचित सजा दिलाई जा सके। बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुका था, हताश हो चुका था। लेकिन सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। पुत्र के जीवन के साथ लापरवाही और खिलवाड़ को देश की जनता और सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया।
उन्होंने डिलीवरी बॉय मोनिंदर को भी धन्यवाद दिया। जिस तरह उन्होंने किसी की परवाह नहीं करते हुए नाले में छलांग लगाई और बेटे को ढूंढने और बचाने का प्रयास किया। वह दिल को छूने वाला था। यूपी सरकार शुक्रिया का भी कि उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की। देश की जनता, मीडिया और सोसाइटी के सभी निवासियों और स्थानीय प्रशासन को उनकी भावना और न्याय की इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। शोकसभा के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एडीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी मौजूद थे। हालांकि इन सभी ने मीडिया से दूरी बरती
Trending Videos
- लापरवाही के लिए कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी न झेले : पिता
जलभराव वाले गड्ढे में गिरने के बाद युवराज ने काफी संघर्ष किया। उसे बचाने के लिए हमारे पास दो घंटे का पर्याप्त समय था। बचाव दल ने बहुत लापरवाही दिखाई। मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उसे आसानी से बचाया जा सकता था। हम युवराज को न्याय नहीं दिला सकते क्योंकि वह अब वापस नहीं आ सकता। हां जरूर चाहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई लापरवाही के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी नहीं झेले। शनिवार को यह बातें सेक्टर-150 के टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में युवराज मेहता की शोक सभा में पिता राज कुमार मेहता ने कहीं।
पहले से एक कागज पर अपना बयान लिखकर लाए युवराज के पिता ने भीगी आंखों के साथ कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण युवराज की मौत पर उन सभी का धन्यवाद देना चाहते हैं। जिन्होंने जोरदार आवाज बुलंद की और उनके और उनके परिवार का साथ दिया। उनकी संवेदनाओं को ताकत दी। इस विषय को सही दिशा दी ताकी लापरवाह विभागों और उसके गैर जिम्मेदार स्टाफ को उचित सजा दिलाई जा सके। बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुका था, हताश हो चुका था। लेकिन सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। पुत्र के जीवन के साथ लापरवाही और खिलवाड़ को देश की जनता और सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने डिलीवरी बॉय मोनिंदर को भी धन्यवाद दिया। जिस तरह उन्होंने किसी की परवाह नहीं करते हुए नाले में छलांग लगाई और बेटे को ढूंढने और बचाने का प्रयास किया। वह दिल को छूने वाला था। यूपी सरकार शुक्रिया का भी कि उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की। देश की जनता, मीडिया और सोसाइटी के सभी निवासियों और स्थानीय प्रशासन को उनकी भावना और न्याय की इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। शोकसभा के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एडीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी मौजूद थे। हालांकि इन सभी ने मीडिया से दूरी बरती