{"_id":"697060ead0a79dc90903cac3","slug":"a-speeding-car-overturned-after-losing-control-on-the-noida-greater-noida-expressway-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक ही परिवार के पांच लोग चोटिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक ही परिवार के पांच लोग चोटिल
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वाहन डिवाइडर के पास लगे बैरियर से टकरा गया। टक्कर के बाद कार पलट गई और सड़क किनारे जा गिरी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्रांतर्गत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसव पर गांव दलपुरा के सामने बुधवार सुबह परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाले एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के बच्चों समेत पांच लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। हालांकि घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वाहन डिवाइडर के पास लगे बैरियर से टकरा गया। टक्कर के बाद कार पलट गई और सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर किनारे कराया। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। हालांकि घटना के दौरान एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार धीमी रही। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण हल्के कोहरे के वाहन का अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है।