{"_id":"68f54658f34f5ba19706931a","slug":"a-young-man-died-in-a-collision-between-a-pickup-and-a-dumper-na-news-c-13-1-lko1072-1435969-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पिकअप-डंपर की टक्कर में युवक की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पिकअप-डंपर की टक्कर में युवक की गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में खुदर्ही के पास शनिवार को तेज रफ्तार डंपर व पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार हरदोई के अशरफ टोला के फहीमुद्दीन (35) की मौत हो गई। उनके साथी अफरोज अंसारी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मो. अजीमउद्दीन के मुताबिक भाई फहीमुद्दीन साथी अफरोज के साथ शनिवार रात पिकअप में वेल्डिंग का सामान लेकर बाराबंकी जा रहे थे। पिकअप के पिछले हिस्से में फहीमुद्दीन बैठे थे, जबकि अफरोज पिकअप चला रहे थे।
खुर्दही के पास पीछे से आ रहा बेकाबू डंपर पिकअप से टकरा गया। हादसे में फहीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, चालक डंपर लेकर भाग निकला। पुलिस ने अफरोज को अस्पताल भेजा। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Trending Videos
मो. अजीमउद्दीन के मुताबिक भाई फहीमुद्दीन साथी अफरोज के साथ शनिवार रात पिकअप में वेल्डिंग का सामान लेकर बाराबंकी जा रहे थे। पिकअप के पिछले हिस्से में फहीमुद्दीन बैठे थे, जबकि अफरोज पिकअप चला रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्दही के पास पीछे से आ रहा बेकाबू डंपर पिकअप से टकरा गया। हादसे में फहीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, चालक डंपर लेकर भाग निकला। पुलिस ने अफरोज को अस्पताल भेजा। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।