{"_id":"68f54789a0b6e7c9b10ba4a3","slug":"earthen-lamps-sold-in-abundance-on-diwali-na-news-c-25-1-agr1008-897256-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: दिवाली पर खूब बिके मिट्टी के दीये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: दिवाली पर खूब बिके मिट्टी के दीये
विज्ञापन

विज्ञापन
बाह। दिवाली के बाजार में रविवार को खूब भीड़ भाड़ रही। जरार, बाह, भदरौली, जैतपुर के बाजारों में जाम के हालात बने रहे। मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री होने से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कराहट बिखर गई है। मिट्टी के बर्तन के प्रमुख कारोबारी नेत्रपाल, रूप सिंह ने बताया कि दिवाली पर अब तक 25 लाख दीये बिक चुके हैं। पिछले साल 70 रुपये के 100 दीये बिके थे। इस साल 100 रुपये में 100 दीयों बिक रहे हैं। जरार के कालीचरन ने बताया कि 90 हजार दीयों का स्टाक बिक चुका है। पहली बार माटी का अच्छा मोल मिला है। बाह, जैतपुर, जरार, भदरौली, पिनाहट के बाजारों में दीयों की मांग और बिक्री ज्यादा होने की वजह से बाहर सप्लाई नहीं दे पाए। धोबई, बिजौली, जरार, जैतपुर, बिजकौली, सिधावली, डेरक, पुराकनेंरा आदि 20 गांवों में मिट्टी के दीये बनाए गये थे।
दिवाली पर जैतपुर के रामलीला मैदान और जरार के मंडी मैदान में आतिशबाजी का बाजार सजा है। लेकिन जैतपुर में भीड़भाड़ भरे बाजार की दुकानों पर बेखौफ पटाखे बेचे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी भारी पड़ सकती है। लाइसेंसधारी दुकानों पर पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। अच्छी बिक्री होने से कारोबार से जुड़े लोग खुश हैं। आतिशबाजी के बाजार के आसपास सुरक्षा मानक को लेकर पुलिस ने पड़ताल की। मानक की अनदेखी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Trending Videos
दिवाली पर जैतपुर के रामलीला मैदान और जरार के मंडी मैदान में आतिशबाजी का बाजार सजा है। लेकिन जैतपुर में भीड़भाड़ भरे बाजार की दुकानों पर बेखौफ पटाखे बेचे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी भारी पड़ सकती है। लाइसेंसधारी दुकानों पर पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। अच्छी बिक्री होने से कारोबार से जुड़े लोग खुश हैं। आतिशबाजी के बाजार के आसपास सुरक्षा मानक को लेकर पुलिस ने पड़ताल की। मानक की अनदेखी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन