{"_id":"68f5469c144eeec5fb097fe9","slug":"vijaypur-news-sewa-mission-news-na-news-c-289-1-sba1002-109005-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महिला को दी राहत सामग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महिला को दी राहत सामग्री
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन

विजयपुर महिला को राहत सामग्री दी गई
विज्ञापन
विजयपुर। निस्वार्थ सेवा मिशन की ओर से गांव संगड़ पुरमंडल में विधवा की सहायता की गई। इसमें 2100 रुपये नकद, पंखा, गर्म कंबल, बेटी के लिए किताबें और घर में काम आने वाला अन्य सामान शामिल था।
मिशन को बताया कि चंद महीने पहले ही इस महिला के पति की मौत हो गई थी जो मुंह के कैंसर से पीड़ित था उस उस वक्त भी मिशन ने अपनी तरफ से माली तौर पर मदद की थी लेकिन नहीं बच सका।
रविवार को मिशन की ओर से की गई सहायता से पूरी उम्र तो नहीं निकलेगी और जाने वाला वापस भी नहीं आएगा लेकिन चार महीने पेट भरकर जरूर खाना खा सकेगी। इस मौके पर मिशन के सभी सदस्यों ने अपना आर्थिक योगदान देकर एक असहाय की सेवा की। संवाद

Trending Videos
मिशन को बताया कि चंद महीने पहले ही इस महिला के पति की मौत हो गई थी जो मुंह के कैंसर से पीड़ित था उस उस वक्त भी मिशन ने अपनी तरफ से माली तौर पर मदद की थी लेकिन नहीं बच सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को मिशन की ओर से की गई सहायता से पूरी उम्र तो नहीं निकलेगी और जाने वाला वापस भी नहीं आएगा लेकिन चार महीने पेट भरकर जरूर खाना खा सकेगी। इस मौके पर मिशन के सभी सदस्यों ने अपना आर्थिक योगदान देकर एक असहाय की सेवा की। संवाद