{"_id":"693af2bf96b7e06c29028850","slug":"additional-time-was-given-to-locate-55000-voters-in-the-district-grnoida-news-c-23-1-lko1064-82679-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जिले के 55,000 मतदाताओं को तलाशने का मिला अतिरिक्त समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जिले के 55,000 मतदाताओं को तलाशने का मिला अतिरिक्त समय
विज्ञापन
विज्ञापन
-आज लापता मतदाताओं की सूची के साथ बूथों पर बैठेंगे बीएलओ, समीक्षा होगी
नंबर
1868 बूथों पर एसआईआर करेंगे बीएलओ
13,88,550 मतदाताओं का हुआ डिजिटाइजेशन
4,25,134 मतदाता अब तक लापता
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की तारीख बढ़ाए जाने से जिला प्रशासन को 55,000 मतदाताओं को ट्रेस करने का मौका मिला गया है। अब 26 दिसंबर तक 1868 बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची में एसआईआर का काम करेंगे। शुक्रवार को सभी बूथों पर बीएलओ उन मतदाताओं की सूची के साथ बैठेंगे जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे 4,25,134 मतदाताओं के नाम कटना तय हो गया है। यह सूची राजनीतिक पार्टियों के बीएलए के साथ साझा की जाएगी ताकि लापता मतदाताओं को आखिरी बार खोजा जा सके।
4 नवंबर से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 18.65 लाख मतदाताओं का सत्यापन शुरू हुआ। पहले यह काम 4 दिसंबर तक पूरा होना था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का समय बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन था अब आयोग ने फिर समय बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया है। समय बढ़ने पर प्रशासन को राहत मिली है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में अभी भी 55,000 मतदाताओं को ट्रेस करना बाकी है। बीएलओ उनकी तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों विधानसभा में लापता मतदाताओं की तलाश के लिए बीएलओ और राजनीतिक पार्टियों के बीएलए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आम जनता से भी सहयोग लिया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि सभी बीएलओ को समय विस्तार की जानकारी दे दी गई है।
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 2.12 लाख के नाम कटने तय
नंबर
दादरी विधानसभा क्षेत्र 1.41 लाख के कटेंगे नाम
जेवर विधानसभा क्षेत्र 71,343 के कटेंगे नाम
एसआईआर में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 4.25 लाख मतदाता लापता मिले हैं। इनमें मृतक, शिफ्ट होने वाले समेत अन्य मतदाता हैं। इनका नाम मतदाता सूची से कटना तय है। इनमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 2.12 लाख मतदाता, दादरी में 1.41 लाख मतदाता और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 71,343 मतदाता हैं।
फॉर्म अपलोडिंग की प्रक्रिया जारी
नोएडा। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 72 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म उपलोड किए जा चुके हैं। बढ़ी हुई तिथि से राहत मिली है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा किया जाएगा। अभियान के तहत 752 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर नागरिकों को फॉर्म उपलब्ध करवा रहे हैं। एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि अब तक 72 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। शेष फॉर्म की अपलोडिंग प्रक्रिया जारी है। तिथि बढ़ाए जाने से टीम को काम पूरा करने में मदद मिली है और जल्द ही यह अभियान समाप्त हो जाएगा। ब्यूरो
Trending Videos
नंबर
1868 बूथों पर एसआईआर करेंगे बीएलओ
13,88,550 मतदाताओं का हुआ डिजिटाइजेशन
4,25,134 मतदाता अब तक लापता
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की तारीख बढ़ाए जाने से जिला प्रशासन को 55,000 मतदाताओं को ट्रेस करने का मौका मिला गया है। अब 26 दिसंबर तक 1868 बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची में एसआईआर का काम करेंगे। शुक्रवार को सभी बूथों पर बीएलओ उन मतदाताओं की सूची के साथ बैठेंगे जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे 4,25,134 मतदाताओं के नाम कटना तय हो गया है। यह सूची राजनीतिक पार्टियों के बीएलए के साथ साझा की जाएगी ताकि लापता मतदाताओं को आखिरी बार खोजा जा सके।
4 नवंबर से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 18.65 लाख मतदाताओं का सत्यापन शुरू हुआ। पहले यह काम 4 दिसंबर तक पूरा होना था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का समय बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन था अब आयोग ने फिर समय बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया है। समय बढ़ने पर प्रशासन को राहत मिली है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में अभी भी 55,000 मतदाताओं को ट्रेस करना बाकी है। बीएलओ उनकी तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों विधानसभा में लापता मतदाताओं की तलाश के लिए बीएलओ और राजनीतिक पार्टियों के बीएलए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आम जनता से भी सहयोग लिया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि सभी बीएलओ को समय विस्तार की जानकारी दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 2.12 लाख के नाम कटने तय
नंबर
दादरी विधानसभा क्षेत्र 1.41 लाख के कटेंगे नाम
जेवर विधानसभा क्षेत्र 71,343 के कटेंगे नाम
एसआईआर में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 4.25 लाख मतदाता लापता मिले हैं। इनमें मृतक, शिफ्ट होने वाले समेत अन्य मतदाता हैं। इनका नाम मतदाता सूची से कटना तय है। इनमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 2.12 लाख मतदाता, दादरी में 1.41 लाख मतदाता और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 71,343 मतदाता हैं।
फॉर्म अपलोडिंग की प्रक्रिया जारी
नोएडा। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 72 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म उपलोड किए जा चुके हैं। बढ़ी हुई तिथि से राहत मिली है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा किया जाएगा। अभियान के तहत 752 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर नागरिकों को फॉर्म उपलब्ध करवा रहे हैं। एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि अब तक 72 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। शेष फॉर्म की अपलोडिंग प्रक्रिया जारी है। तिथि बढ़ाए जाने से टीम को काम पूरा करने में मदद मिली है और जल्द ही यह अभियान समाप्त हो जाएगा। ब्यूरो