{"_id":"6963bcc20541903c1a0d4d0f","slug":"akshita-targets-silver-and-haripriya-bronze-medal-grnoida-news-c-23-1-lko1064-84999-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: अक्षिता ने रजत और हरिप्रिया ने कांस्य पदक पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: अक्षिता ने रजत और हरिप्रिया ने कांस्य पदक पर साधा निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में हासिल की उपलब्धि
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की दो निशानेबाज अक्षिता शर्मा और हरिप्रिया दवे ने भोपाल के दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें अक्षिता ने रजत पदक और हरिप्रिया ने कांस्य पदक हासिल किया। पदक जीतने पर परिवार, स्कूल व जिले में खुशी की लहर है।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से भोपाल के मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी और एमरेल्डस हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 4 से 9 जनवरी तक 69वीं, राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया। एमरेल्डस हाइट्स स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जेपी पब्लिक स्कूल की निशानेबाज अंडर-17 आयु वर्ग के एयर पिस्टल में अक्षिता शर्मा ने रजत पदक पर निशाना लगाया। वहीं, मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में हुई प्रतियोगिता में स्कूल की ही अंडर-19 आयु वर्ग में हरिप्रिया दवे ने एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना लगाया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीता ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरा स्कूल गर्व महसूस कर रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की दो निशानेबाज अक्षिता शर्मा और हरिप्रिया दवे ने भोपाल के दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें अक्षिता ने रजत पदक और हरिप्रिया ने कांस्य पदक हासिल किया। पदक जीतने पर परिवार, स्कूल व जिले में खुशी की लहर है।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से भोपाल के मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी और एमरेल्डस हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 4 से 9 जनवरी तक 69वीं, राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया। एमरेल्डस हाइट्स स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जेपी पब्लिक स्कूल की निशानेबाज अंडर-17 आयु वर्ग के एयर पिस्टल में अक्षिता शर्मा ने रजत पदक पर निशाना लगाया। वहीं, मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में हुई प्रतियोगिता में स्कूल की ही अंडर-19 आयु वर्ग में हरिप्रिया दवे ने एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना लगाया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीता ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरा स्कूल गर्व महसूस कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन