सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Attention should be given to health, education, and public transport.

Noida News: स्वास्थ्य, शिक्षा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ध्यान दिए जाए

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:33 PM IST
विज्ञापन
Attention should be given to health, education, and public transport.
विज्ञापन
फोटो है
Trending Videos

(कम्युनिटी कनेक्ट)
कायस्थ समाज के लोगों ने उठाईं समस्याएं, कायस्थ समाज का मंदिर और सामाजिक प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मांगी जमीन

माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। शहर के बसे कई साल हो गए लेकिन यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं आज तक दुरुस्त नहीं हुईं। प्रदूषण से सांस मुश्किल होता है। ये बातें शनिवार को सेक्टर-59 स्थित अमर उजाला कार्यालय में हुए कायस्थ कम्युनिटी संवाद में लोगों ने कहीं।
अमर उजाला कम्युनिटी कनेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लोगों ने अपने विचार रखे। कायस्थ सभा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष आरएन श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के जिन लोगों तक सरकार नहीं पहुंच पाती है इन लोगों के लिए हम सेंटर बनाएं और उनकी समस्याओं को समाधान करें। कायस्थ समाज का मंदिर और सामाजिक प्लेटफॉर्म बनाने के लिए एक जगह दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। स्कूलों में बच्चों को यातायात के बारे में जागरूक करना चाहिए। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी स्कूलों के लिए एक यूनिफॉर्म पॉलिसी लागू करनी चाहिए। इसके लिए सेंट्रलाइज्ड एजुकेशन सिस्टम बनाया जाए। सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदूषण कम करने पर ध्यान देने की जरूरत है। पुरानी लेकिन पीयूसी सर्टिफाइड गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति न देने से प्रदूषण कम नहीं होगा।
अदीर किशोर ने कहा कि नो पावर कट जोन होने के बाद भी यहां पर बिजली बहुत कटती है। विकल्प कुलश्रेष्ठ ने सुझाव दिया कि अमर उजाला को एक साथ सभी कम्युनिटी के साथ संवाद करना चाहिए। यही प्रक्रिया प्रशासन की ओर से भी अपनाई जाने से कुछ बेहतर हो सकेगा। इंद्रजीत वर्मा ने कहा कि अहमदाबाद की तरह कपास से कपड़ा बनाने का काम यहां पर भी हो सकता है इससे शहर में रोजगार बढ़ेगा।
अभय श्रीवास्तव ने कहा कि नोएडा में स्पोर्ट्स की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सभी एकेडमी की फीस बहुत महंगी होती है। इसके लिए सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। वीरेंद्र सक्सेना ने बताया कि सेक्टर 19 के पार्क में सुबह, दोपहर और शाम को लोगों का आना जाना लगा रहता है। मनीष अम्बस्ट ने कहा कि नोएडा से गुडगांव जाने के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी बेहतर की जो ताकि लोगों को अपनी गाड़ियों से न जाना पड़े।
----------
कायस्थ समाज की मांग पर ध्यान दे सरकार

विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज का मंदिर बनवाने और एक कम्युनिटी सेंटर की जगह चिह्नित की जाए। अनुरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि कलम दवात पूजा के दिन छुट्टी की घोषणा की जाए। कलम दवात शुभकामना संदेश के साथ एक चौराहा बनाया जाए। कायस्थ समाज का इतिहास बहुत पुराना है। हमेशा से हमारा पहला उद्देश्य राष्ट्र और फिर हम रहा है।
----------
शहर में की सुविधाएं विकसित करने और सुधारने की जरूरत है। -श्वेता सक्सेना
स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो। मेडिकल कॉलेज बनाने की जरूरत है। -नीलम सक्सेना
सरकारी इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। -अशोक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
अधिकतर नाले खुले हैं। सीवर का पानी बिना ट्रीट किए जाला जाता है।-महेश सक्सेना, महासचिव, नोएडा लोक मंच
लावारिस कुत्तों के बारे में नोएडा प्राधिकरण को ध्यान देने की जरूरत है। -संजय सिन्हा
हम सबको मिलकर वृद्धजनों के लिए काम करना चाहिए। -ज्योति सक्सेना
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed