Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Rally held with drums in society in protest against maintenance fund scam in Greater Noida
{"_id":"6974d222722075b3570b8362","slug":"video-rally-held-with-drums-in-society-in-protest-against-maintenance-fund-scam-in-greater-noida-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: मेंटेनेंस फंड घोटाले के विरोध में सोसाइटी में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: मेंटेनेंस फंड घोटाले के विरोध में सोसाइटी में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:37 PM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसाइटी में मेंटेनेंस फंड के दुरुपयोग करने पर निवासियों ने विरोध जताया है। आरोप है कि एडहॉक एओए की ओर से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। निवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सोसाइटी में रैली निकाली। निवासियों ने बताया कि 18 जनवरी को आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में जब एएओए से मेंटेनेंस फंड के खर्चों का विवरण मांगा, तो उनके साथ अभद्रता की गई। इस अस्वीकार्य व्यवहार और वित्तीय अनियमितताओं के चलते जीबीएम में उपस्थित सभी निवासियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एडहॉक एओए को निस्काषित करने का फैसला लिया।
निवासी लोकेंद्र व अमरनाथ का आरोप है कि जीबीएम के इस लोकतांत्रिक फैसले के बावजूद, कोर्ट रिसीवर ऑफिस से साठ-गांठ के कारण एडहॉक एओए अब भी अवैध रूप से काम कर रही है। मनमाने फैसले ले रही है और आज तक मेंटेनेंस फंड का कोई भी पारदर्शी और सत्यापित हिसाब निवासियों के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी कोर्ट रिसीवर और एडहॉक एओए ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया। पारदर्शिता नहीं अपनाई और जनता को पूरा हिसाब नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में कोर्ट रिसीवर ऑफिस के सामने धरना, प्रदर्शन और रैली की जाएगी। निवासियों का कहना है कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, लूट और मनमानी व्यवस्था के खिलाफ है और जब तक सोसाइटी फंड की निष्पक्ष जांच, पूरा हिसाब और रेजिडेंट्स के अधिकार बहाल नहीं होते, तब तक यह संघर्ष और तेज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।