{"_id":"69747f766f47a1883906703e","slug":"video-republic-day-parade-showcase-blend-of-valor-and-culture-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा शौर्य और संस्कृति का संगम; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा शौर्य और संस्कृति का संगम; VIDEO
जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, प्रशिक्षु आरक्षी, एनसीसी, होमगार्ड समेत करीब 10 से 12 टुकड़ियां शिरकत करेंगी। परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की 5 से 7 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो मिशन शक्ति, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की थीम पर आधारित होंगी। वहीं, काय्रक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे।
उधर, शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की एकरूपता, अनुशासन और तालमेल पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिहर्सल परेड की कमान क्षेत्राधिकारी लाइन शुभम वर्मा और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने संभाली। परेड में सिविल पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, एनसीसी, एसओजी, पीआरवी-112, यातायात पुलिस, फील्ड यूनिट/फॉरेंसिक टीम, रेडियो शाखा, फायर ब्रिगेड, श्वान दल, मोटरसाइकिल दस्ता, प्रिजन वाहन और पुलिस बैंड ने शानदार प्रदर्शन कर शौर्य और अनुशासन का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी टोलियों का उत्साहवर्धन करते हुए टोलीवार बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड न केवल अनुशासन और एकता का प्रतीक है, बल्कि आमजन में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे। रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।