{"_id":"6946a9d32152a1ea0a0676de","slug":"dhaba-owners-son-assaulted-accused-of-demanding-extortion-money-grnoida-news-c-23-1-lko1064-83351-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट, रंगदारी मांगने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट, रंगदारी मांगने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट, रंगदारी मांगने का आरोप
नॉलेज पार्क कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज, पीड़ित को दी धमकी
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के गांव बदौली स्थित राजू दा ढाबा पर तीन युवकों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज, अवैध असलहा दिखाकर धमकाने और 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
पीड़ित शशांक निवासी गांव नगली वाजिदपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर की शाम उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे। इसलिए वह अकेले ढाबा संभाल रहा था। उसी दौरान तीन युवक बाइक से आए और मछली मांगने लगे। शशांक के मना करने पर कि मैन्यू में मछली शामिल नहीं थी। आरोपियों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की और साइड में ले जाकर अवैध असलहा निकालकर पेट पर तान दिया। शशांक के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। खुद को बचाने के लिए उसने डायल-112 पर कॉल किया। सूचना पाकर उसके मकान मालिक मिंटू भाटी व करन चपराना मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। जाते-जाते एक आरोपी ने अपना नाम कौशिन्दर हरषाना निवासी गुर्जर डेरनी बताते हुए धमकी दी। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
नॉलेज पार्क कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज, पीड़ित को दी धमकी
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के गांव बदौली स्थित राजू दा ढाबा पर तीन युवकों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज, अवैध असलहा दिखाकर धमकाने और 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
पीड़ित शशांक निवासी गांव नगली वाजिदपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर की शाम उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे। इसलिए वह अकेले ढाबा संभाल रहा था। उसी दौरान तीन युवक बाइक से आए और मछली मांगने लगे। शशांक के मना करने पर कि मैन्यू में मछली शामिल नहीं थी। आरोपियों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट की और साइड में ले जाकर अवैध असलहा निकालकर पेट पर तान दिया। शशांक के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। खुद को बचाने के लिए उसने डायल-112 पर कॉल किया। सूचना पाकर उसके मकान मालिक मिंटू भाटी व करन चपराना मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। जाते-जाते एक आरोपी ने अपना नाम कौशिन्दर हरषाना निवासी गुर्जर डेरनी बताते हुए धमकी दी। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन