{"_id":"686bf39210e5a0d2e6076890","slug":"did-you-not-receive-any-message-to-disconnect-the-water-connection-grnoida-news-c-1-gnd1002-3142768-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आपके पास भी पानी का कनेक्शन काटने का मैसेज है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आपके पास भी पानी का कनेक्शन काटने का मैसेज है
विज्ञापन

अगर हां तो संभल जाइए, नोएडा प्राधिकरण नहीं, साइबर ठग भेज रहे ऐसे संदेश
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। आपके पास भी व्हाट्सएप पर पिछले महीने का पानी का बिल जमा न होने के कारण रात में 9:30 बजे कनेक्शन कटाने का मैसेज आ रहा है तो सतर्क हो जाइए। ऐसा मैसेज नोएडा प्राधिकरण नहीं भेज रहा है। यह साइबर ठगों का हो सकता है। जालसाज मैसेज में बिल अपडेट कराने के लिए एक नंबर भी दे रहे हैं। इस पर संपर्क करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। जिस नंबर से मैसेज किया जा रहा है उसकी व्हाट्सएप डीपी में नोएडा जल का लोगो लगा है। मैसेज नोएडा वाटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन प्रा.लि. के नाम से भेजा जा रहा है।
डेटा लीक होने की आशंका
इस तरह के मैसेज शहर के कई लोगों के पास पहुंचे हैं। जब उन्होंने इस बारे में नोएडा प्राधिकरण पूछा तो पता चला कि ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। प्राधिकरण ने इसका खंडन करते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। जालसाज उन्हीं लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहे हैं जो पानी का बिल नियमित जमा करते हैं। ऐसे में उनका डेटा भी लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
प्राधिकरण पानी का बिल जमा कराने के लिए व्हाट्सएप मैसेज नहीं भेजता
प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में शिकायत दी गई है। शिकायत जल खंड-1,2,3 के वरिष्ठ प्रबंधक की तरफ से संयुक्त रूप से दी गई। यह मैसेज सोमवार को भेजे जाने की सूचना कई जगहों से मिली है लेकिन किसी से अभी ठगी की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पानी का बिल जमा कराने के लिए व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है, न ही कनेक्शन कटने का डर दिखाता है इसलिए ऐसे मैसेज या कॉल को गंभीरता से न लें। किसी भी तरह के लिंक या फाइल न खोलें।
-- -- -- -- -- -- --
बिजली कनेक्शन काटने और ट्रैफिक चालान के नाम पर भी हो चुकी है ठगी
बिजली का कनेक्शन काटने और ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के नाम पर भी ठगी की घटनाएं शहर में सामने आ चुकी हैं। ठगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर रात में बिजली कनेक्शन काटने की धमकी निजी नंबर पर कॉल करके दी थी और ठगी थी।
विज्ञापन

Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। आपके पास भी व्हाट्सएप पर पिछले महीने का पानी का बिल जमा न होने के कारण रात में 9:30 बजे कनेक्शन कटाने का मैसेज आ रहा है तो सतर्क हो जाइए। ऐसा मैसेज नोएडा प्राधिकरण नहीं भेज रहा है। यह साइबर ठगों का हो सकता है। जालसाज मैसेज में बिल अपडेट कराने के लिए एक नंबर भी दे रहे हैं। इस पर संपर्क करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। जिस नंबर से मैसेज किया जा रहा है उसकी व्हाट्सएप डीपी में नोएडा जल का लोगो लगा है। मैसेज नोएडा वाटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन प्रा.लि. के नाम से भेजा जा रहा है।
डेटा लीक होने की आशंका
इस तरह के मैसेज शहर के कई लोगों के पास पहुंचे हैं। जब उन्होंने इस बारे में नोएडा प्राधिकरण पूछा तो पता चला कि ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। प्राधिकरण ने इसका खंडन करते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। जालसाज उन्हीं लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहे हैं जो पानी का बिल नियमित जमा करते हैं। ऐसे में उनका डेटा भी लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राधिकरण पानी का बिल जमा कराने के लिए व्हाट्सएप मैसेज नहीं भेजता
प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में शिकायत दी गई है। शिकायत जल खंड-1,2,3 के वरिष्ठ प्रबंधक की तरफ से संयुक्त रूप से दी गई। यह मैसेज सोमवार को भेजे जाने की सूचना कई जगहों से मिली है लेकिन किसी से अभी ठगी की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पानी का बिल जमा कराने के लिए व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है, न ही कनेक्शन कटने का डर दिखाता है इसलिए ऐसे मैसेज या कॉल को गंभीरता से न लें। किसी भी तरह के लिंक या फाइल न खोलें।
बिजली कनेक्शन काटने और ट्रैफिक चालान के नाम पर भी हो चुकी है ठगी
बिजली का कनेक्शन काटने और ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के नाम पर भी ठगी की घटनाएं शहर में सामने आ चुकी हैं। ठगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर रात में बिजली कनेक्शन काटने की धमकी निजी नंबर पर कॉल करके दी थी और ठगी थी।