{"_id":"686cbdc710046ae65a084a21","slug":"manager-at-kian-factory-site-5-in-greater-noida-committed-suicide-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो में मैनेजर ने दी जान: तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, मां ने भी किया आत्महत्या का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो में मैनेजर ने दी जान: तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, मां ने भी किया आत्महत्या का प्रयास
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में एक मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 में उस समय सनसनी फैल गई जब कियान फैक्टरी साइट-5 में एक मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव धर्मपुर थाना असोनार जिला फतेहपुर के शिवम सिंह के रूप में हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
वर्तमान में वह किराए पर सेक्टर 36 में रह रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मैनेजर की पत्नी ने भी अपने आवास पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद माहौल बेहद गमगीन हो गया था।
इसी दौरान यह भी सामने आया कि मृतक की पत्नी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, वह उपचाराधीन हैं। दंपती के तीन छोटे बच्चे भी हैं।
अचानक हुए इस हादसे से परिवार में गम का माहौल है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घर की आर्थिक स्थिति, पारिवारिक तनाव या किसी अन्य निजी कारण की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पत्नी के होश में आने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।