{"_id":"6932d7964d0d8decff060173","slug":"due-to-weddings-traffic-jams-continued-till-late-night-at-six-places-including-tilpata-noida-news-c-23-1-lko1064-82193-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: शादियों के कारण तिलपता समेत छह स्थानों पर देर रात तक जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: शादियों के कारण तिलपता समेत छह स्थानों पर देर रात तक जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
-रेंग-रेंग कर चले वाहन, 8-10 किमी की दूरी तय करने में लगा एक से डेढ़ घंटा
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। बृहस्पतिवार को अधिक शादियां होने के कारण तिलपता समेत छह से अधिक स्थानों पर देर रात तक भारी जाम लगा रहा। जाम के चलते वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। आठ से दस किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। कई जगह सड़क पर बारात की चढ़त होने से यातायात बाधित रहा।
बृहस्पतिवार को तिलपता, डेल्टा-2 गोलचक्कर, सूरजपुर, दादरी जीटी रोड सहित कई स्थानों पर सड़क पर ही बारात की चढ़त हो रही थी। इसके कारण पूरे क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तिलपता गांव में सड़क पर बारात की चढ़त के दौरान वाहन नहर की पटरी तक रुके रहे। नहर की पटरी से तिलपता गोल चक्कर और दादरी आरओवी तक जाम की स्थिति बनी रही। शाम छह बजे से रात नौ बजे तक दो किलोमीटर का सफर तय करने में भी लोगों को एक घंटे का समय लग रहा था।
दादरी आरओवी पर ऑटो और बसों के यात्री सड़क पर ही बैठने-उतरने लगते हैं, जिससे एक लेन अवरुद्ध हो जाती है। वहीं, दादरी रेलवे रोड और जीटी रोड पर भी बारात की चढ़त के कारण देर रात तक जाम लगा रहा। कई स्थानों पर यातायात पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि सड़क पर बारात की चढ़त होने से यातायात बाधित होता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और विवाह आयोजन स्थल पर ही सभी रस्में पूरी की जानी चाहिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। बृहस्पतिवार को अधिक शादियां होने के कारण तिलपता समेत छह से अधिक स्थानों पर देर रात तक भारी जाम लगा रहा। जाम के चलते वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। आठ से दस किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। कई जगह सड़क पर बारात की चढ़त होने से यातायात बाधित रहा।
बृहस्पतिवार को तिलपता, डेल्टा-2 गोलचक्कर, सूरजपुर, दादरी जीटी रोड सहित कई स्थानों पर सड़क पर ही बारात की चढ़त हो रही थी। इसके कारण पूरे क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तिलपता गांव में सड़क पर बारात की चढ़त के दौरान वाहन नहर की पटरी तक रुके रहे। नहर की पटरी से तिलपता गोल चक्कर और दादरी आरओवी तक जाम की स्थिति बनी रही। शाम छह बजे से रात नौ बजे तक दो किलोमीटर का सफर तय करने में भी लोगों को एक घंटे का समय लग रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दादरी आरओवी पर ऑटो और बसों के यात्री सड़क पर ही बैठने-उतरने लगते हैं, जिससे एक लेन अवरुद्ध हो जाती है। वहीं, दादरी रेलवे रोड और जीटी रोड पर भी बारात की चढ़त के कारण देर रात तक जाम लगा रहा। कई स्थानों पर यातायात पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह ने कहा कि सड़क पर बारात की चढ़त होने से यातायात बाधित होता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और विवाह आयोजन स्थल पर ही सभी रस्में पूरी की जानी चाहिए।