{"_id":"6921f32d2dc101802700b267","slug":"fir-against-60-blos-and-7-supervisors-for-negligence-in-fir-against-sir-2025-11-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SIR In Greater Noida: लापरवाही बरत रहे 60 बीएलओ और सात सुपरवाइजरों पर FIR; डीएम के आदेश पर एक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR In Greater Noida: लापरवाही बरत रहे 60 बीएलओ और सात सुपरवाइजरों पर FIR; डीएम के आदेश पर एक्शन
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 22 Nov 2025 11:00 PM IST
सार
ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में बार-बार चेतावनी के बावजूद काम नहीं करने वाले 60 बीएलओ और सात सुपरवाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
एसआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला प्रशासन ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरत रहे 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अफसरों ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 32 के तहत विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उच्च अफसरों के बार-बार आदेश के बाद भी बीएलओ काम नहीं कर रहे थे।
Trending Videos
जिले की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। 4 दिसंबर तक सभी मतदाताओं का सत्यापन कर गणना प्रपत्र भरवाना है, लेकिन काफी बीएलओ काम नहीं कर रहे हैं। शुरूआत से ही सभी को नोटिस जारी करने के साथ वेतन रोकने की चेतावनी दी जा रही है। कई पर कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी बीएलओ और सुपरवाइजर लापरवाही बरत रहे हैं। काम नहीं कर रहे है। साथ ही उच्च अफसरों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दादरी विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने इकोटेक-वन थाने में 32 बीएलओ व एक सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वहीं विधानसभा नोएडा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनरीक्षण का कार्य में लापरवाही, उदासीनता के साथ साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना पर 11 बीएलओ व छह सुपरवाइजर के खिलाफ दादरी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। वहीं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जेवर ने जेवर कोतवाली में 17 बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।