UP News: सोनभद्र में चार विधायक, विधानसभा पास लगाकर चल रहे 20 से ज्यादा वाहन; इनमें एक भी विधायक की गाड़ी नहीं
सोनभद्र जिले में 20 से अधिक अनधिकृत वाहन पुराने विधानसभा पास लगाकर चल रहे हैं। पुराने पास को रद्द करने के सख्त निर्देश के बावजूद जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
विस्तार
विधानसभा की सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब छह महीने पहले बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों से इतर लोगों को विधानसभा पास जारी होने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अब सिर्फ विधायकों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक आधारित नए पास ही जारी होंगे। पूर्व से प्रचलित सभी पारंपरिक पास को अप्रैल से समाप्त कर दिया था।
जिले में कुल चार विधायक हैं, जबकि विधायक को जारी होने वाले सचिवालय पास लगी 20 से अधिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। कई वाहनों पर पुराने पास ही लगे हुए हैं। महीनों पहले उनकी वैधता खत्म हो चुकी है, बावजूद उन्हें हटाया नहीं गया है। इन वाहनों से राजनीतिक दलों के मौजूदा व पूर्व पदाधिकारी घूम रहे हैं।
इसे भी पढ़ें; मासूम के साथ बर्बरता: घुमाने के बहाने ले गया, झूला झुलाया फिर गायब करके की हत्या; सामने आई चौंकाने वाली वजह
मामला राजनीतिक होने के कारण जांच के दौरान कोई रोकता-टोकता भी नहीं। रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक, पन्नूगंज रोड और यहां तक कि कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के आसपास भी ऐसे पास लगे वाहन घूम रहे हैं, मगर कोई रोक-टोक नहीं है।
दिसंबर में खत्म हुई थी वैधता, फिर भी नहीं हटाया पास
भाजपा के एक पदाधिकारी के वाहन संख्या 5552 पर विधायक के साथ विनाका पास लगा है। इसकी वैधता दिसंबर 2024 में ही खत्म हो चुकी है। बावजूद इसे उतारा नहीं गया है। पार्टी के ही एक अन्य पदाधिकारी के वाहन संख्या 1369 पर भी ऐसा ही पास चस्पा है। इसकी वैधता भी दिसंबर 2024 तक थी। एक पूर्व विधायक के वाहन 4120 पर भी विधानसभा का पुराना पास ही लगा हुआ है। हालांकि इसकी वैधता दिसंबर 2025 तक है। रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान वाले नए पास जारी होने के बाद सभी पुराने पास खत्म करने का निर्देश था, बावजूद पुराने पारंपरिक पास नहीं हटाए गए हैं। पार्टी नेताओं के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के वाहन भी ऐसे पास लगाकर बेखौफ घूम रहे हैं।
क्या बोले अधिकारी
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान काली फिल्म, हूटर लगे वाहनों का चालान किया गया है। अगर कोई अनधिकृत व्यक्ति वाहन पर विधानसभा पास लगाकर चलता मिला तो चालान करने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। -विनोद सिंह, यातायात निरीक्षक