{"_id":"69523b04d7bf784e2b0996c0","slug":"husband-commits-suicide-after-killing-his-wife-during-domestic-dispute-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"खूनी खेल से मची सनसनी: मामूली विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद फंदा लगाकर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खूनी खेल से मची सनसनी: मामूली विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद फंदा लगाकर दे दी जान
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:56 PM IST
सार
बीते रविवार को घरेलू विवाद ने दो जिंदगियां छीन लीं। किराए के मकान में रह रहे दंपती के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। दोनों की मौत पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट के साथ निरीक्षण किया।
विज्ञापन
पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी दी जान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती कुंज इलाके में रविवार को घरेलू कलह दो जिंदगियों के खत्म होने का कारण बन गया। पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
कोतवाली पुलिस के अनुसार अनिल (35) निवासी सकरौली एटा अपनी पत्नी अनीता (32) के साथ बीते एक माह से सरस्वती कुंज बिसरख में किराए के मकान में रह रहे थे। अनिल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करता थे। जबकि उसकी पत्नी अनीता घरेलू सहायिका था। दोनों अलग-अलग काम कर अपने-अपने परिवार का भरण-पोषण करते थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को दंपती के बीच किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान अनिल ने अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घबराए अनिल ने खुद को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया। कमरे से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए। इसके बाद दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि दंपती के बीच किसी तरह का लंबे समय से विवाद तो नहीं चल रहा था। मामले में मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है।