UP: प्रदेश के छह डायट हायर एजुकेशन संस्थान बनेंगे, बीए-बीएससी और बीकॉम बीएड की होगी पढ़ाई; प्रस्ताव मंजूर
उत्तर प्रदेश में छह डायट को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। एनसीटीई की ओर से संस्तुति मिलने पर इन डायट के प्राचार्यों के साथ बैठक होगी। जिसके लिए शासन की ओर से 16 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा।
विस्तार
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से संस्तुति मिलने पर सोमवार को इन डायट के प्राचार्यों के साथ बैठक होगी। इसमें कोसों की पढ़ाई शुरू करने की रूपरेखा तय की जाएगी। चुने गए डायट में गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, हापुड़, मेरठ, बनारस और गोरखपुर शामिल हैं। अब इन डायट में 12वीं के बाद सीधे शिक्षकों को तैयार किया जाएगा।
हजारों छात्रों को फायदा
जिला डायट के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि बीएड के कोर्स को चलाने के लिए करीब एक साल पहले प्रस्ताव भेजा गया था कि डायट में बीएड का कोर्स चलाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही जनपद के डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी चुना गया है, जिसके 16 करोड़ रुपये से विकसित होगा।
डायट में अत्याधुनिक कक्षाएं व प्रयोगशालाएं, डिजिटल पुस्तकालय और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 16 करोड़ रुपये का बजट शासन की ओर से मिलेगा। छात्रों के पाठ्यचर्या ढांचे, पाठ्य-पुस्तकों में परिवर्तन और शिक्षण सामग्री को उन्नत बनाने के लिए डायट प्रवक्ता कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि जल्द ही डीएलएड का कोर्स बंद होने जा रहा है जिसके बाद चार वर्षीय बीए, बीएससी और बीकॉम बीएड कोर्स संचालित किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत इन कोसों का संचालन होगा।