{"_id":"6951f51c24d4e08d7f0350b5","slug":"young-woman-body-found-in-bag-on-a-pile-of-garbage-her-hands-and-feet-were-tied-in-noida-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बैग में लड़की की अर्धनग्न लाश...बंधे थे हाथ-पैर, निर्ममता से मारा, ये घिनौना काम भी किया; इसलिए यहां फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बैग में लड़की की अर्धनग्न लाश...बंधे थे हाथ-पैर, निर्ममता से मारा, ये घिनौना काम भी किया; इसलिए यहां फेंका
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कूड़े के ढेर पर बैग में युवती का शव मिला है। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
murder in noida
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा के सेक्टर-145 स्थित डंपिंग यार्ड के कूड़े में शनिवार को एक बैग के अंदर युवती का शव मिला। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए और चेहरे पर जलने के निशान मिले हैं। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है।
आशंका है कि किसी अन्य जगह हत्या कर शव को डंपिंग यार्ड में ठिकाने लगाया गया है। कूड़ा उठाने के दौरान जेसीबी चालक को बैग दिखा। सूचना पर पहुंची सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
शनिवार शाम को करीब चार बजे यार्ड में कूड़ा छांटकर अलग करने वाले लोगों को एक बैग दिखा। जेसीबी चालक व सुपरवाइजर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की।
Trending Videos
आशंका है कि किसी अन्य जगह हत्या कर शव को डंपिंग यार्ड में ठिकाने लगाया गया है। कूड़ा उठाने के दौरान जेसीबी चालक को बैग दिखा। सूचना पर पहुंची सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम को करीब चार बजे यार्ड में कूड़ा छांटकर अलग करने वाले लोगों को एक बैग दिखा। जेसीबी चालक व सुपरवाइजर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की।
टीम ने मौके से तथ्य जुटाए। वहीं एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष शुक्ला ने बताया कि युवती की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव डंपिंग यार्ड तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी, सर्विलांस, महिला गुमशुदगी, संदिग्ध वाहनों के पंजीकरण के आधार पर जानकारी कर रही है। पुलिस की ओर से अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा चुकी है।
एक-दो गाड़ियां संदिग्ध मिली हैं। पुलिस उस दिशा में भी काम कर रही है। पुलिस संदिग्ध वाहन नंबर का डाटा जुटा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं पर चल रही है।
साक्ष्य छिपाने के लिए निर्मम तरीके से हत्या
शव को बैग में रखकर फेंका गया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने शव को छिपाने की कोशिश की। चेहरे पर जलने के निशान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया हो सकता है।
शव को बैग में रखकर फेंका गया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने शव को छिपाने की कोशिश की। चेहरे पर जलने के निशान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया हो सकता है।
आशंका है कि किसी अन्य स्थान पर 16 से 24 घंटे पहले हत्या के बाद शव को रात के वक्त लाकर कूड़े के ढेर में डाला गया है। हत्यारोपी ने किसी ऐसी जगह पर बैग के अंदर भरकर शव को फेंका, जहां से बड़े कूड़े का उठान होता है।
गुमशुदा युवतियों की जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में गुमशुदा युवती के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने शव मिलने के बाद जिले के हर थाने की गुम हुई युवती की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। उनके परिजन को फोटो भेजकर जानकारी ली जा रही है। हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है। इसी तरह से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, आदि जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है।
पुलिस जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में गुमशुदा युवती के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने शव मिलने के बाद जिले के हर थाने की गुम हुई युवती की जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। उनके परिजन को फोटो भेजकर जानकारी ली जा रही है। हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है। इसी तरह से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, आदि जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है।
पूरे शहर का कूड़ा होता है डंप
शहर से उठने वाले कूड़े को सेक्टर-145 के पास ही डंप किया जाता है। यह शहर का सबसे बड़ा डंपिंग यार्ड है। यहां डंपर के अलावा छोटी गाड़ियों से कूड़ा लाकर स्टोर किया जाता है। यहां गार्ड के साथ क्रेन से कूड़े का उठान कर ऊपर पहुंचाया जाता है। पूरे दिन शहर की अलग-अलग जगह से कूड़े को लाने वाली गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है। डंपिंग यार्ड में गार्ड की भी तैनाती रहती है।
शहर से उठने वाले कूड़े को सेक्टर-145 के पास ही डंप किया जाता है। यह शहर का सबसे बड़ा डंपिंग यार्ड है। यहां डंपर के अलावा छोटी गाड़ियों से कूड़ा लाकर स्टोर किया जाता है। यहां गार्ड के साथ क्रेन से कूड़े का उठान कर ऊपर पहुंचाया जाता है। पूरे दिन शहर की अलग-अलग जगह से कूड़े को लाने वाली गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है। डंपिंग यार्ड में गार्ड की भी तैनाती रहती है।
घटनास्थल के आसपास कुछ ही दूरी पर आईटी कंपनियां और मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। आशंका है कि किसी जगह से कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों के माध्यम से बैग डंपिंग यार्ड में आया है। इस कारण पुलिस अब डंपिंग यार्ड में आने-जाने वाली गाड़ियों का डाटा जुटा रही है।
पिछले महीने नाले में मिल चुका है महिला का शव
6 नवंबर को सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के अधीन सेक्टर-82 कट के पास एक महिला का सिर और हाथ कटा हुआ शव नाले में मिला था। पुलिस ने मामले में करीब 10 दिन बाद हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया था।
6 नवंबर को सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के अधीन सेक्टर-82 कट के पास एक महिला का सिर और हाथ कटा हुआ शव नाले में मिला था। पुलिस ने मामले में करीब 10 दिन बाद हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया था।
आरोपी प्रेमी ने बस के अंदर ही महिला की हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया था। आरोपी ने 5 नवंबर की रात बस में ही महिला की गर्दन और हाथ काट दिए थे। आधा शव नोएडा में फेंका, जबकि सिर और हाथ लेकर बस से गाजियाबाद पहुंचा था।
गाजियाबाद के पटेल नगर थाना क्षेत्र में सिर व हाथ पर कई बार बस चढ़ाई ताकि शिनाख्त मिटाई जा सके। मृतका आरोपी पर अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी।