जिससे की मोहब्बत..उसी को दी दर्दनाक मौत: नहर में मिली शिखा की लाश, पति को था इस बात का शक; गला घोंटकर मार डाल
सितंबर 2025 में शिखा और उसके पति की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया औ इन्होंने मंदिर में शादी कर ली। इस बीच एक दिन पति ने पत्नी को किसी और के साथ बाइक पर शिखा को जाते हुए देख लिया था, इसके बाद से वह उनके चरित्र पर शक करने लगा था।
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर पुलिस ने मुतैना गांव के पास रजवाहे में दो दिन पहले मिला शव अलीगढ़ के चंडौस निवासी शिखा का था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के पति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पति ने चुन्नी से गला दबाकर युवती की हत्या की और फिर शव को रजवाहे में फेंक दिया था। आरोपी को पत्नी का प्रेम-प्रसंग चलने का शक था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पहले से शादीशुदा था शिखा
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ओला कंपनी की कार चलाता है। मृतक युवती ग्रेटर नोएडा के एक होटल में काम करती थी। वो शादीशुदा थी, लेकिन पति के साथ नहीं रहती थी। मृतका का एक बेटा है, जो गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ता है। सितंबर 2025 में मृतका ने आरोपी की कार को किराये पर बुक किया था। तभी एक दूसरे से जान पहचान हो गई। अक्तूबर 2025 में दोनों ने सिकंद्राबाद के एक मंदिर में शादी कर ली।
पति ने अन्य युवक की बाइक पर बैठी देख ली थी शिखा
शादी के बाद से दोनों सिकंद्राबाद में ही एक किराये के मकान में रह रहे थे। दो दिन पहले आरोपी ने मृतका को खुर्जा में किसी अन्य युवक की बाइक पर साथ जाते देखा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने शिखा को परसौल गांव में अपने मामा के यहां जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। उसके बाद कार में ही मृतका की ही चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
मामा के भरोसे था आरोपी पति
आरोप है कि आरोपी को उम्मीद थी कि मामा उसे पुलिस से बचा लेगा। इसलिए शव को मामा के गांव के नजदीक रजवाहे में फेंक दिया था। दो दिन पहले ही पुलिस को शव रजवाहे से मिला था, लेकिन तब शव की पहचान नहीं हो सकी थी। अब पहचान होने के बाद पुलिस हत्यारे पति तक पहुंच गई।
सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मृतका के परिजनों को बुलाया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है।