{"_id":"6963bb125086e402440f1e36","slug":"je-suspended-grnoida-news-c-1-noi1095-3830044-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बिना स्वीकृति ट्रांसफार्मर और पोल बदलने वाला जेई निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बिना स्वीकृति ट्रांसफार्मर और पोल बदलने वाला जेई निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
- जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद जेई पर हुई कार्रवाई
- रिश्वत लेकर बगैर विभागीय अनुमति के ट्रांसफार्मर और पोल बदलने का था आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। पश्चिमांचल विद्य ुत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) में तैनात जेई (अवर अभियंता) पर बगैर विभागीय स्वीकृति और एस्टीमेट के ट्रांसफार्मर और पोल बदलने के मामले में निलंबित करने की कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई शुक्रवार जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुई। आराेप था कि जेई ने रिश्वत लेकर यह कार्य किया। मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बृहस्पतिवार की देर रात निगम अधिकारियों के संज्ञान में आया।
पीवीवीएनएल में तैनात जेई सचिन वर्मा पर रिश्वत लेकर सेक्टर-168 के प्राथमिक विद्यालय गुलावली के पास ट्रांसफार्मर और पोल विभागीय स्वीकृति और एस्टीमेट के बिना बदलने का आरोप लगा। यह कार्य कुछ लोगों के कहने पर किया गया। मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में जहां सुरक्षा, तकनीकी मानक और प्रशासनिक स्वीकृति जरूरी है। जेई की ओर से यह सभी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई। बृहस्पतिवार की देर रात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले ने तूल पकड़ा। जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी की रिपोर्ट के बाद 24 घंटों के भीतर जेई को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने जेई सचिन वर्मा पर कार्रवाई करते हुए निलंबन की पुष्टि की।
Trending Videos
- रिश्वत लेकर बगैर विभागीय अनुमति के ट्रांसफार्मर और पोल बदलने का था आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। पश्चिमांचल विद्य ुत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) में तैनात जेई (अवर अभियंता) पर बगैर विभागीय स्वीकृति और एस्टीमेट के ट्रांसफार्मर और पोल बदलने के मामले में निलंबित करने की कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई शुक्रवार जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुई। आराेप था कि जेई ने रिश्वत लेकर यह कार्य किया। मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बृहस्पतिवार की देर रात निगम अधिकारियों के संज्ञान में आया।
पीवीवीएनएल में तैनात जेई सचिन वर्मा पर रिश्वत लेकर सेक्टर-168 के प्राथमिक विद्यालय गुलावली के पास ट्रांसफार्मर और पोल विभागीय स्वीकृति और एस्टीमेट के बिना बदलने का आरोप लगा। यह कार्य कुछ लोगों के कहने पर किया गया। मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में जहां सुरक्षा, तकनीकी मानक और प्रशासनिक स्वीकृति जरूरी है। जेई की ओर से यह सभी प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई। बृहस्पतिवार की देर रात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले ने तूल पकड़ा। जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी की रिपोर्ट के बाद 24 घंटों के भीतर जेई को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने जेई सचिन वर्मा पर कार्रवाई करते हुए निलंबन की पुष्टि की।
विज्ञापन
विज्ञापन