{"_id":"696d3388dad3efb9630f6b8a","slug":"metro-construction-work-will-start-this-year-krishan-pal-gurjar-noida-news-c-24-1-pal1006-121006-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: इसी साल शुरू होगा मेट्रो का निर्माण कार्य- कृष्णपाल गुर्जर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: इसी साल शुरू होगा मेट्रो का निर्माण कार्य- कृष्णपाल गुर्जर
विज्ञापन
विज्ञापन
-बोले, मेट्रो परियोजना से पलवल की कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर से और मजबूत होगी
-- नव वर्ष मिलन समारोह में सामने आई भाजपा की गुटबाजी
-केंद्रीय मंत्री के शायराना तंज से गरमाया सियासी माहौल
-खेल मंत्री और जिला अध्यक्ष को नहीं दिया गया था निमंत्रण
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल को मेट्रो की सौगात देने की घोषणा करते हुए बताया कि इसका निर्माण कार्य साल 2026 में शुरू किया जाएगा। मेट्रो परियोजना से पलवल की कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर से और मजबूत होगी। जिससे आवागमन सुगम होने के साथ-साथ व्यापार, रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।
मंत्री ने यह घोषणा शहर की अनाज मंडी में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह की। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही गुरुग्राम-फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक प्रस्तावित रैपिड रेल परियोजना, सड़क नेटवर्क के विस्तार और अन्य विकास कार्यों का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से पलवल-फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। सरकार का लक्ष्य विकास को कागजों से निकालकर आमजन के जीवन तक पहुंचाना है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
आपसी खींचतान को मिली हवा
भाजपा नेताओं के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान की चर्चाओं को रविवार को उस समय और हवा मिल गई, जब नव वर्ष मिलन समारोह से खेल राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक गौरव गौतम और जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला नदारद रहे। इसके साथ ही स्थानीय विधायक और जिला अध्यक्ष का फोटो भी पोस्टर से नदारद रहा। इसके बाद पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बिना नाम लिए विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गौरव गौतम पर शायराना अंदाज में तीखे तंज कसे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
लहजा बता रहा है दौलत नई-नई है- गुर्जर
कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों का एजेंडा ही कृष्णपाल है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ लोग नरम मिजाज रखते हैं और कुछ का लहजा बता देता है कि दौलत नई-नई है। उन्होंने शायरी के माध्यम से रिश्तों और विश्वास की बात करते हुए कहा, पेड़ ने हवाओं से कहा कि तू रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी कुछ बात तो है तुमसे टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे। सांस शरीर को चलाती है और विश्वास संबंधों को। उन्होंने समर्थकों से यह भी कहा कि यदि कोई उनके लिए दरवाजा बंद कर दे तो उन्हें यह एहसास जरूर कराएं कि दरवाजा बाहर से भी बंद किया जा सकता है। उनके इन बयानों को सीधे तौर पर पार्टी के अंदरूनी मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
गौरव गौतम को नहीं मिला था निमंत्रण-
रैली से पहले ही भाजपा में गुटबाजी की चर्चाएं तेज थीं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए पलवल से विधायक एवं राज्य मंत्री गौरव गौतम और उनके करीबी भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला को आमंत्रण नहीं दिया गया था। विधायक गौरव गौतम ने मीडिया को बताया कि जनसभा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो अपने कामों में लग रहे है, उनका काम जनता के काम करना है वो उनको कर रहे है। वहीं, विपिन बैंसला ने कहा कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस आयोजन का कोई निमंत्रण मिला है। गौरतलब है कि पार्टी अनुशासन के हिसाब से पीएम से लेकर सीएम की रैली में जिला अध्यक्ष को मंच पर जगह मिलती रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
शरारती तत्व कर रहे है रैली- पूर्व पार्षद
शुक्रवार को ईश्वर नगर में हुए एक कार्यक्रम में गौरव गौतम समर्थक और पूर्व पार्षद कर्मवीर दलाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में पूर्व पार्षद अनाज मंडी में रैली कर रहे नेताओं को शरारती तत्व बताया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि गौरव गौतम और विपिन बैसला रैली में शामिल नहीं होंगे और हुआ भी यही। दोनों नेताओं की तस्वीरें मंच के बैनर से भी नदारद रहीं। इसके अलावा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आने वाले कैबिनेट मंत्री विपिन गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर भी रैली में नहीं पहुंचे।
-- -- -- -- -- --
मंच से किया शक्ति प्रदर्शन
वहीं, मंच पर कृष्णपाल गुर्जर ने बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, होडल विधायक हरेंद्र राम रतन, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर सहित कई नेताओं की मौजूदगी में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। रैली में अधिकांश नेताओं के भाषणों में कृष्णपाल गुर्जर का नाम ही प्रमुखता से गूंजता रहा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
दिशा की बैठक में जिला अध्यक्ष से हुई थी नोकझोंक--
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही जिले में सत्तारूढ़ भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। दिसंबर में लघु सचिवालय में हुई दिशा बैठक के दौरान कृष्णपाल गुर्जर और जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला के बीच नगर परिषद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद होडल विधायक हरेंद्र राम रतन और जिला महामंत्री जय राम प्रजापति के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही पार्टी की अंदरूनी कलह जनता के सामने उजागर होने लगी थी।
Trending Videos
-केंद्रीय मंत्री के शायराना तंज से गरमाया सियासी माहौल
-खेल मंत्री और जिला अध्यक्ष को नहीं दिया गया था निमंत्रण
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिले को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल को मेट्रो की सौगात देने की घोषणा करते हुए बताया कि इसका निर्माण कार्य साल 2026 में शुरू किया जाएगा। मेट्रो परियोजना से पलवल की कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर से और मजबूत होगी। जिससे आवागमन सुगम होने के साथ-साथ व्यापार, रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।
मंत्री ने यह घोषणा शहर की अनाज मंडी में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह की। केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही गुरुग्राम-फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक प्रस्तावित रैपिड रेल परियोजना, सड़क नेटवर्क के विस्तार और अन्य विकास कार्यों का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से पलवल-फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। सरकार का लक्ष्य विकास को कागजों से निकालकर आमजन के जीवन तक पहुंचाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपसी खींचतान को मिली हवा
भाजपा नेताओं के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान की चर्चाओं को रविवार को उस समय और हवा मिल गई, जब नव वर्ष मिलन समारोह से खेल राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक गौरव गौतम और जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला नदारद रहे। इसके साथ ही स्थानीय विधायक और जिला अध्यक्ष का फोटो भी पोस्टर से नदारद रहा। इसके बाद पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बिना नाम लिए विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गौरव गौतम पर शायराना अंदाज में तीखे तंज कसे।
लहजा बता रहा है दौलत नई-नई है- गुर्जर
कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों का एजेंडा ही कृष्णपाल है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ लोग नरम मिजाज रखते हैं और कुछ का लहजा बता देता है कि दौलत नई-नई है। उन्होंने शायरी के माध्यम से रिश्तों और विश्वास की बात करते हुए कहा, पेड़ ने हवाओं से कहा कि तू रोज गिराती है पत्ते मेरे, फिर भी कुछ बात तो है तुमसे टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे। सांस शरीर को चलाती है और विश्वास संबंधों को। उन्होंने समर्थकों से यह भी कहा कि यदि कोई उनके लिए दरवाजा बंद कर दे तो उन्हें यह एहसास जरूर कराएं कि दरवाजा बाहर से भी बंद किया जा सकता है। उनके इन बयानों को सीधे तौर पर पार्टी के अंदरूनी मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरव गौतम को नहीं मिला था निमंत्रण-
रैली से पहले ही भाजपा में गुटबाजी की चर्चाएं तेज थीं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए पलवल से विधायक एवं राज्य मंत्री गौरव गौतम और उनके करीबी भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला को आमंत्रण नहीं दिया गया था। विधायक गौरव गौतम ने मीडिया को बताया कि जनसभा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो अपने कामों में लग रहे है, उनका काम जनता के काम करना है वो उनको कर रहे है। वहीं, विपिन बैंसला ने कहा कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस आयोजन का कोई निमंत्रण मिला है। गौरतलब है कि पार्टी अनुशासन के हिसाब से पीएम से लेकर सीएम की रैली में जिला अध्यक्ष को मंच पर जगह मिलती रही है।
शरारती तत्व कर रहे है रैली- पूर्व पार्षद
शुक्रवार को ईश्वर नगर में हुए एक कार्यक्रम में गौरव गौतम समर्थक और पूर्व पार्षद कर्मवीर दलाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में पूर्व पार्षद अनाज मंडी में रैली कर रहे नेताओं को शरारती तत्व बताया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि गौरव गौतम और विपिन बैसला रैली में शामिल नहीं होंगे और हुआ भी यही। दोनों नेताओं की तस्वीरें मंच के बैनर से भी नदारद रहीं। इसके अलावा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आने वाले कैबिनेट मंत्री विपिन गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर भी रैली में नहीं पहुंचे।
मंच से किया शक्ति प्रदर्शन
वहीं, मंच पर कृष्णपाल गुर्जर ने बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, होडल विधायक हरेंद्र राम रतन, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर सहित कई नेताओं की मौजूदगी में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। रैली में अधिकांश नेताओं के भाषणों में कृष्णपाल गुर्जर का नाम ही प्रमुखता से गूंजता रहा।
दिशा की बैठक में जिला अध्यक्ष से हुई थी नोकझोंक
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही जिले में सत्तारूढ़ भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। दिसंबर में लघु सचिवालय में हुई दिशा बैठक के दौरान कृष्णपाल गुर्जर और जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला के बीच नगर परिषद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद होडल विधायक हरेंद्र राम रतन और जिला महामंत्री जय राम प्रजापति के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही पार्टी की अंदरूनी कलह जनता के सामने उजागर होने लगी थी।