{"_id":"68fa06a16fcd1e8d1d0204ad","slug":"one-accused-arrested-with-swift-car-and-pistol-in-santhali-double-murder-case-in-dadri-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"सैंथली डबल मर्डर केस: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी, घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार और तमंचा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सैंथली डबल मर्डर केस: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी, घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार और तमंचा बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 23 Oct 2025 04:14 PM IST
सार
दादरी में जारचा पुलिस ने सैंथली डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी निखिल बरहेला को स्विफ्ट कार, तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। नाली विवाद में दो लोगों की हत्या हुई थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जारचा पुलिस ने सैंथली डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को गांव सैंथली में नाली के पानी के विवाद को लेकर अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन धारा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निखिल बरहेला (25 वर्ष) निवासी गांव कोट गांव दादरी को सुबह 11:15 बजे गांव आनन्दपुर पुलिया से 100 मीटर खटाना की तरफ नहर पटरी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि निखिल घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार चला रहा था और फायरिंग में भी शामिल था।
आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।