{"_id":"6932d381b198f1cf2f00df6b","slug":"only-5115-teachers-applied-for-the-bridge-course-noida-news-c-1-noi1095-3703065-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: ब्रिज कोर्स के लिए मात्र 5115 शिक्षकों ने किया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: ब्रिज कोर्स के लिए मात्र 5115 शिक्षकों ने किया आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
- 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए सभी शिक्षकों को करना होगा कोर्स
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री के आधार पर कार्यरत शिक्षकों के लिए एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) की ओर से शुरू किए गए ब्रिज कोर्स में आवेदन आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार शाम तक देशभर से 5115 शिक्षकों ने इस अनिवार्य प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर दिया। यह कोर्स 24 नवंबर से शुरू हो चुका है।
यह ब्रिज कोर्स उन सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए हैं और प्राथमिक स्तर पर पढ़ा रहे हैं। एनआईओएस ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के सिलेबस के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों को प्राथमिक कक्षाओं के लिए आवश्यक शिक्षण शास्त्र, बाल मनोविज्ञान, कक्षा प्रबंधन और सीखने-सिखाने की मूलभूत विधियों से परिचित कराना है।
एनआईओएस के अनुसार, यह पहल शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने और उनके शिक्षण कौशल को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त 2023 के फैसले में कहा गया था कि केवल बीएड डिग्री प्राथमिक शिक्षण के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए बीएड और प्राथमिक शिक्षण के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए यह ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
एनआईओएस की ओर से बीएड योग्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स में पंजीकरण 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यह कोर्स विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए है जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए हैं और केवल बीएड के आधार पर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
प्रोफेसर अखिलेश मिश्र, अध्यक्ष, एनआईओएस
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री के आधार पर कार्यरत शिक्षकों के लिए एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) की ओर से शुरू किए गए ब्रिज कोर्स में आवेदन आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार शाम तक देशभर से 5115 शिक्षकों ने इस अनिवार्य प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर दिया। यह कोर्स 24 नवंबर से शुरू हो चुका है।
यह ब्रिज कोर्स उन सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए हैं और प्राथमिक स्तर पर पढ़ा रहे हैं। एनआईओएस ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के सिलेबस के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों को प्राथमिक कक्षाओं के लिए आवश्यक शिक्षण शास्त्र, बाल मनोविज्ञान, कक्षा प्रबंधन और सीखने-सिखाने की मूलभूत विधियों से परिचित कराना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईओएस के अनुसार, यह पहल शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने और उनके शिक्षण कौशल को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त 2023 के फैसले में कहा गया था कि केवल बीएड डिग्री प्राथमिक शिक्षण के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए बीएड और प्राथमिक शिक्षण के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए यह ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है।
एनआईओएस की ओर से बीएड योग्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स में पंजीकरण 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यह कोर्स विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए है जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए हैं और केवल बीएड के आधार पर किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
प्रोफेसर अखिलेश मिश्र, अध्यक्ष, एनआईओएस