{"_id":"69008bde44b9aaca5901128a","slug":"organized-panel-discussion-on-implementation-of-occupational-therapy-2025-10-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Noida: व्यावसायिक चिकित्सा का क्रियान्वयन पर पैनल चर्चा का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida: व्यावसायिक चिकित्सा का क्रियान्वयन पर पैनल चर्चा का आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:55 PM IST
सार
नोएडा में फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन की ओर से एक क्रियान्वयन थीम पर पैनल चर्चा हुई। त्रिशा न्यूरो डेवलपमेंट क्लिनिक की निदेशक डॉ एकता दफ्तरी ने अपनी बात रखी।
विज्ञापन
व्यावसायिक चिकित्सा का क्रियान्वयन पर पैनल चर्चा का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस पर सेक्टर-70 फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन में व्यावसायिक चिकित्सा का क्रियान्वयन थीम पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। त्रिशा न्यूरो डेवलपमेंट क्लिनिक की निदेशक डॉ एकता दफ्तरी ने कहा कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल उपचार करते हैं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता को भी पुनर्स्थापित करते हैं।
Trending Videos
फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक डॉ दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा किऑक्यूपेशनल थेरेपी उन व्यक्तियों की सहायता करती है जो शारीरिक, मानसिक या विकासात्मक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ताकि वे जीवन की दैनिक गतिविधियों में पूरी तरह से भाग ले सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के निदेशक डॉ महिपाल सिंह ने कहा कि व्यावसायिक चिकित्सा पुनर्वास का एक अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर सुरभि जैन और स्पेशल एजुकेटर इलिका रावत भी उपस्थित रहीं।