{"_id":"6904d09f3638891f41055089","slug":"property-dealer-shot-dead-at-badalpur-in-noida-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 31 Oct 2025 08:37 PM IST
सार
नोएडा के बादलपुर में बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर महिपाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात पेरीफेरल पुल के पास हुई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बंबावड़ गांव स्थित पेरीफेरल पुल के समीप हुई। जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
मृतक की पहचान महिपाल (45 वर्ष) निवासी बंबावड़ बादलपुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी गांव में ही प्रापर्टी डीलर की दुकान गांव है। पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि दोपहर के समय डायल-112 पर एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
ग्रामीणों के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनते ही घटना स्थल पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। लोगों ने जब सड़क किनारे व्यक्ति को खून से लथपथ देखा, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद 10 मिनट में पुलिस मौक पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। वहीं मृत के परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिपाल की शादी हो चुकी थी और उसके परिवार में पत्नी व बच्चे हैं। वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या के पीछे किसी से पुरानी रंजिश या विवाद से इनकार किया है। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन अभी तक किसी को नामजद नहीं किया है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। परिजन ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।